पारंपरिक गट्टे की सब्जी(paramparik ghate ki sabji recipe in hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

#ebook2021
Week7
#box #b
हरी मिर्च

पारंपरिक गट्टे की सब्जी(paramparik ghate ki sabji recipe in hindi)

#ebook2021
Week7
#box #b
हरी मिर्च

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
6 लोग
  1. (गट्टे बनाने के लिए)
  2. डेट कटोरी बेसन
  3. 1 चम्मचदेसी घी
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. 1 चम्मचअजवाइन
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  10. 1 चम्मचमोयन के लिए तेल
  11. (तड़के के लिए)
  12. 3प्याज
  13. 4टमाटर
  14. 6हरी मिर्च
  15. 12लहसुन की कलियां
  16. 1 इंचअदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  17. 1 कटोरीदही
  18. 1चमम्च नमक
  19. 1/2 चम्मचहल्दी
  20. 1 चम्मचचम्मच धनिया पाउडर
  21. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 1 चम्मचगरम मसाला
  23. 1 चम्मचचिकन मसाल
  24. 2 बड़े चम्मचतेल
  25. थोड़ी सी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक बड़े बाउल में बेसन लेंगे और उसमें तेल नमक हल्दी गरम मसाला देशी घी अजवाइन डालकर अच्छी तरह से उसे सब को आटे में मिला लेंगे और एक मुट्ठी बनाकर देखेंगे

  2. 2

    जब मुट्ठी बन जाए तो इससे पत्ता चलता है कि आहे में मोयन बिल्कुल ठीक डला है अब उसमें जरूरत अनुसार थोड़ा-थोड़ा करके पानी में लाएंगे और एक नरम डो तैयार करेंगे

  3. 3

    फिर आटे की बराबर लोई तैयार करेंगे और उससे रोल बनाकर गटे तैयार करेंगे और गर्म पानी में उसे उबलने रखेंगे

  4. 4

    मिक्सी जार में प्याज़ हरी मिर्च अदरक लहसुन को पीस लेंगे एक लड़ाई में तेल लेंगे और उसमें हींग जीरा डालेंगे फिर उसमें बारीक किया हुआ प्याज़ अदरक लहसुन हरी मिर्च को डालेंगे और अच्छी तरह चलाते हुए प्याज़ को गोल्डन होने तक भूनेगे फिर उसमें बारीक पिसा हुआ टमाटर डालेंगे और अच्छी तरह चलाएंगे

  5. 5

    गटो को पानी में से निकाल कर उसे बराबर पीस का ट लेंगे

  6. 6

    टमाटर को लगातार चलाते हुए भूनेगे
    और उसमें नमक हल्दी गरम मसाला धनिया पाउडर चिकन मसाला डालेंगे और तेल ऊपर आने तक अच्छी तरह चलाएंगे

  7. 7

    फिर मसाले में दही मिलाएंगे और उसे लगातार चलाएंगे

  8. 8

    फिर उसमें गट्टे मिक्स करेंगे

  9. 9

    और साथ ही उसमें 1 चम्मच देसी घी मिलाएंगे और जिस पानी में गड्ढों को वाला था वह पानी ग्रेवी के लिए यूज करेंगे

  10. 10

    10 मिनट ढककर पकाएं गे और उसे धनिया पत्ती डालकर गरमागरम गट्टे सर्व करेंगे

  11. 11

    ग ट्टो को नरम बनाने के लिए उसमें एक चम्मच देसी घी का इस्तेमाल करें इससे उसका स्वाद और भी बढ़ जाता है और गड्ढे भी बहुत मुलायम बनते हैं

  12. 12

    राजस्थानी पारंपरिक गट्टे की सब्जी तैयार है यह रोटी के और चावलों के साथ खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes