करी पत्ती पोहा (curry patta poha recipe in Hindi)

Mahi Prakash Joshi
Mahi Prakash Joshi @cookmahi10

#box # a
#Kari patti
पोहा ऐसा नस्ता है जो बहुत लौंग खाना पसंद करते है ये बहुत ही कम समय में बन कर तैयार हो जाता है इसे कई तरह से बना कर कहा सकते हैं इसका टेस्टी बहुत ही स्वादिष्ट होता है

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1.5 कपपोहा
  2. 2 चम्मचमटर फ्रोज़न
  3. 3हरी मिर्च
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 5-6करी पत्ती
  6. 2प्याज़
  7. 1आलू
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचचीनी
  10. 1 चम्मचसरसों
  11. 3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पोहा को बड़े बर्तन में डाल कर धो ले और उसका सारा पानी निकाल दे अब इसमें नमक थोड़ा डाल कर मिक्स करे और इसे ढक कर रख दे

  2. 2

    अब आलू, प्याज और हरी मिर्च को कट ले पैन ले तेल दाल कर गैस में रख दे और गरम हो जाए तो उसमे सरसो दाना डाल कर तड़का लगा दे अब उसमे करी पत्ती और प्याज़ भी डाल कर भून ले

  3. 3

    प्याज भून जाए तो आलू को भी डाल दे और भून ले आलू के भून जाने के बाद उसमे हल्दी, नमक स्वादानुसार डाल दें और मिक्स कर ले और इसमें हरी मिर्च कटा हुआ और फ्रोज़न मटर डाल दे और मिक्स करे

  4. 4

    अब भीगा हुए पोहा को डाल दें और अच्छे से मिक्स कर दे 1 चम्मच चीनी डाल के अच्छे से मिक्स करे और इसे लो फ्लेम में 5 मिनट ढक कर पकने दे

  5. 5

    5 मिनट बाद चम्मच चल दे और धनिया पत्ती डाल कर मिक्स कर गैस बंद कर दें

  6. 6

    और तैयार है टेस्टी पोहा इसे प्याज़ या बारीक सेव के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

Top Search in

द्वारा लिखी

Mahi Prakash Joshi
Mahi Prakash Joshi @cookmahi10
पर
mujhe bachapan se acha khana bana kr khilana bahut pasand h
और पढ़ें

Similar Recipes