नारियल चटनी (nariyal chutney recipe in Hindi)

Bhagyashri Umesh Walikar
Bhagyashri Umesh Walikar @bhagyashri123

दक्षिण भारत मे इडली के साथ ये टेस्ट की तो बहुत पसंद आई. इसलिये घरपर बनाई
# box# a
# coconut

नारियल चटनी (nariyal chutney recipe in Hindi)

दक्षिण भारत मे इडली के साथ ये टेस्ट की तो बहुत पसंद आई. इसलिये घरपर बनाई
# box# a
# coconut

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनिट
4 लोग
  1. 1नारियल
  2. 2हरी मिर्च
  3. 10 करीपत्ता
  4. आवश्यकतानुसारधनिया
  5. 1आदरक का टुकडा
  6. 5-6 लहसुन की कलिया
  7. 1 चम्मचराई
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसाररोस्टेड चना दाल
  10. आवश्यकता अनुसारतेल
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. आवश्यकतानुसारभिगोई हुई मूंगफली
  13. आवश्यकतानुसारदही
  14. आवश्कता अनुसारउड़द दाल

कुकिंग निर्देश

25 मिनिट
  1. 1

    नारियल का उपर वाला छीलका निकाल कर उसको बारीक काट लेना

  2. 2

    मिक्सि के बर्तन मे कटे हुए नारियल, भी गोये हुए मुंगफलि, रोस्टेड चणा और आधा इंच आद्रक का तुकडा, लसूण एक हरी मिर्च, स्वादनुसार नमक और थोडा दही, डालके पीस लेना और थोडा पानी ऍड करना आपके पसंद से

  3. 3

    पिसे हुए मिश्रण को एक अच्छे बर्तन मे निकाल ले. और तडके लिए एक तडका देणे वाले पॅन मे 2चमच तेल लेना. और तेल को अच्छे से गरम होने देना हैं और तेल गरम होगया है तो उसमेजीरा और राई, उड़द दाल, करीपत्ता,कटी हुई हरीमिर्च डालकर पिसे हुए नारियल के मिश्रण पर तडका डाल देना और अच्छे से मिला लेना और उपर से धनिया डालना हमारी नारियल की चटणी तयार.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhagyashri Umesh Walikar
पर

Similar Recipes