डोसा और नारियल चटनी (dosa aur nariyal chutney recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#wh
#aug
आज का लंच दक्षिण भारत से है। डोसा, नारियल चटनी, मसाला और सांबर है लेकिन मैं डोसा और नारियल चटनी की रेसिपी दे रही हूं

डोसा और नारियल चटनी (dosa aur nariyal chutney recipe in Hindi)

#wh
#aug
आज का लंच दक्षिण भारत से है। डोसा, नारियल चटनी, मसाला और सांबर है लेकिन मैं डोसा और नारियल चटनी की रेसिपी दे रही हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२ लोग
  1. डोसा की सामग्री
  2. 1+1/2 कप चावल
  3. 1/2उड़द दाल
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसारतेल
  6. नारियल चटनी की सामग्री
  7. 1/2नारियल
  8. 2 चम्मचचना दाल सेकी हुई
  9. 1हरी मिर्च
  10. 1 अदरक का टुकड़ा
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. छौंक के लिए
  13. 1 चम्मचतेल
  14. 1/2 चम्मचराई
  15. 1/4 चम्मचउड़द दाल
  16. 2सुकी लाल मिर्च
  17. 10करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल और दाल को धोकर अलग-अलग 7+8 घंटे के लिए भिगोकर रख दें
    फिर उनको एक साथ पीसकर फर्मेंटेशन के लिए 5 घंटे और रख दें

  2. 2

    तब तक आप नारियल की चटनी बना लें
    नारियल को निकालकर टुकड़े कर लें और उसमें चना दाल हरी मिर्च अदरक और नमक डालकर मिक्सी में पीस लें।

  3. 3

    अब आप चटनी को एक बाउल में निकाल लें और उसमें छौंक लगा दें
    एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें राई उड़द दाल करी पत्ता और लाल मिर्च डालकर चौक तैयार करें और नारियल चटनी में डाल दें यह आप की चटनी तैयार है

  4. 4

    अब आपका डोसा का बैटर तैयार है उसमें आप नमक डालें और अच्छी तरह हिला लें अब एक तवा गैस पर रखें और उसे गर्म होने दे जब एकदम गरम हो जाए तब उस पर थोड़ा पानी छींट कर कपड़े से पोंछ ले और एक बड़ा चम्मच बैटर लेकर डालें और चम्मच से घुमाते हुए बड़ा करते जाए जब एक तरफ से पक जाए तो पलट कर दूसरी तरफ से शेक ले। यह आपका डोसा तैयार है अब आप चटनी और सांबर के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes