पुदीना चटनी (pudina chutney recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 1 कपहरी धनिया
  2. 1/2 कपपुदीना
  3. 2 चम्मचभुनी मूंगफली
  4. 2 चम्मचबूंदी
  5. 1इंचअदरक
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  8. 1/4 चम्मचचीनी
  9. 1/4 छोटी चम्मचकाला नमक
  10. 1/4 चम्मचसादा नमक
  11. 6-7हरी मिर्च
  12. 2 चम्मचनींबू का रस
  13. 1/4 कपपानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पुदीना धनिया को साफ करके अच्छी तरह दो से तीन बार पानी में धो लेंगे और छलनी में डाल देंगे हरी मिर्च अदरक को भी धो लेंगे सभी सामग्री एकत्रित कर ले

  2. 2

    अब एक छोटे मिक्सर जार में धनिया पुदीना करी पत्ता मूंगफली बूंदी अदरक हरी मिर्च नींबूचीनी जीरा चाट मसाला और नमक डाल दे आवश्कता अनुसार पानी मिला कर ढ़क्कन लगा कर ग्राइंड करे और पेस्ट बना लें

  3. 3

    तैयार है स्वादिष्ट सैंडविच चटनी इसे फ्रिज में रख कर आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते हैं इस चटनी को चाट में भी खा सकते है पानी बतासे के पानी में भी मिला सकते हैं

  4. 4

    नोट
    सैंडविच चटनी को 3-4 महीनों के लिए फ्रिज में रखा जा सकता है इस चटनी को आइस क्यूब्स में परिवर्तित करके इसे इसे फ्रीजर में स्टोर कर सकते है और यह 6-8 सप्ताह से अधिक समय तक चलता है। जमे हुए हरी चटनी का 1 क्यूब एक बार में 2-3 सैंडविच तैयार करने के लिए पर्याप्त होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes