गार्लिक ब्रेड (Garlic Bread recipe in hindi)

Rajni Sachdeva
Rajni Sachdeva @rajnisachdeva57
Kanpur
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनेट
४ लोग
  1. 2 1/2 चम्मचयीस्ट
  2. 1 चम्मचचीनी पाउडर
  3. 1 चम्मचदूध पाउडर
  4. 1 कपपानी गर्म
  5. 3 कपमैदा
  6. आवश्यकता अनुसारचीज़
  7. 1/2 चम्मचनमक
  8. आवश्यकता अनुसारमेयोनेज़
  9. 1 चम्मचगार्लिक काट कर
  10. 1/2 चम्मचगार्लिक पाउडर
  11. 2 चम्मचबटर
  12. आवश्यकता अनुसारकटे हुए कॉर्न
  13. आवश्यकता अनुसारऑरेगैनो,फ्राई किआ हुआ गार्लिक
  14. आवश्यकता अनुसारकाली मिर्च
  15. 1 चम्मचसुख आम
  16. 1 चम्मचदिघी मिर्च
  17. 1/2 चम्मचग्लूटोन
  18. 1/2 चम्मचब्रेड इम्प्रोवेर

कुकिंग निर्देश

४५ मिनेट
  1. 1

    एक बाउल में गरम पानी डाल,फिर उसमें यीस्ट,चीनी,नमक डाल कर एक्टिव करे।

  2. 2

    अब गरम जगह पर १०-१५ मिनट रखे।फिर एक बाउल में मैदा,दूध का पाउडर,कटे हुए लहसुन,ऑरेगैनो,नामक को मिक्स करके सेअसोनिंग डाल कर एक्टिव करे ।

  3. 3

    फिर बाउल में ढक कर रख दे किसी गरम जगह पर जब तक कि डबल न हो जाए।

  4. 4

    अब एक ओखली में फ्राई गार्लिक,चिल्ली फ्लैक,ऑरेगैनो,गार्लिक पाउडर,ब्लैक पीपर,रोज़मेरी,सुख आम का पाउडर,नामक डाल कर अचे से मिक्स करें।

  5. 5

    जब डॉघ डबल हो जाए फिर उसे हाथो से बेकिंग तीन पर फेलाहे ।

  6. 6

    अब उसमें मयोंनइस,चीज़ ब्लेंड,कॉर्न डाले,और तैयार की हुई सीजनिंग डाले।उप्पर से बटर लगाए,थोड़ा कट का निशान लगाए ।

  7. 7

    रख दे २५०℃ पर ३० मिनट बाके के लिए।और आपका मनपसंद गार्लिक ब्रेड तैयार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rajni Sachdeva
Rajni Sachdeva @rajnisachdeva57
पर
Kanpur

Similar Recipes