शॉर्ट बाइट कटोरी स्प्राउट चाट

Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 से 30 मिनट
3 से 4 लोग
  1. कटोरीके लिए सामग्री
  2. 1 कटोरीमैदा
  3. 1 बड़ा चम्मचसूजी
  4. 1-2कच्चा आलू
  5. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 20-25पुदीने की पत्तियां
  8. चाट के लिए सामग्री
  9. 1 कटोरी अंकुरित मोठ दाल
  10. 1प्याज कटा हुआ
  11. छोटाआलू कटा हुआ
  12. 1 छोटाटमाटर कटा हुआ
  13. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  16. 1/4 चम्मचहल्दी
  17. 1/2 छोटा चम्मचभुना जीरा
  18. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  19. 1/4 चम्मचकाला नमक
  20. 2 बड़े चम्मचइमली का रस
  21. सोया नगेट के लिए सामग्री
  22. 1/2 कटोरीगर्म पानी में उबले हुए सोया नगेट
  23. स्वादानुसारनमक
  24. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  25. 1/4 चम्मचहल्दी
  26. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर
  27. 2 कटोरीतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

25 से 30 मिनट
  1. 1

    कटोरी बनाने के लिए 1कच्चे आलू और पुदीने को पीस लें अब उसने सूजी मैदा नमक डाल कर अच्छे से मिला कर आवश्यकता अनुसार पानी डालकर आटा गूंध लें 15 से 20 मिनट रेस्ट करने दें

  2. 2

    उबले हुए सोया नगेट में सभी मसाले डालकर मैरीनेट करे और 5 से 7 मिनट के लिए रेस्ट करने दें
    इमली को गर्म पानी में भिगोकर 10 से 15 मिनट रखें

  3. 3

    अंकुरित मोठ डाल को दाल को कुकर में डालकर उसमें नमक और हल्दी डालकर 5 मिनट के लिए गैस पे रखे सिटी आने से पहले बंद कर दें

  4. 4

    कटोरी बनाने आटे को तेल लगाकर 2 मिनट के लिए गूंधे और छोटी छोटी लोइयां बना ले
    अब छोटे आकार की कड़छी लेकर लोई को पतली परत में फैला दें
    कड़ाही में तेल गर्म करके करछी को तेल में डाल दें
    थोड़ी देर में कड़छी कटोरी को छोड़ देगी किसी चम्मच की सहायता से कटोरी को हटाएं और कङछी को चिमटे की सहायता से बाहर निकाल लें
    इसी प्रकार सारी कटोरियां हल्के भूरे रंग की होने तक तल लें

  5. 5

    मैरिनेट किए हुए सोया नगेट्स को तेल में गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें

  6. 6

    चाट बनाने के लिए अंकुरित उबली हुई मोठ दाल ठंडी होने पर उसमें में कटा हुआ प्याज, टमाटर,हरी मिर्च, नमक, लाल मिर्च, भुना जीरा, काला नमक,तले हुए सोया नगेट्स और इमली का रस डालकर मिक्स करें

  7. 7

    चाट को कटोरी में भर के सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
पर

Similar Recipes