गार्लिक ब्रेड (Garlic Bread recipe in hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3,4 सर्विंग
  1. 2बड़े पाव
  2. 10-12गार्लिक
  3. 2 चम्मच चिली फलैक्स
  4. 2 चम्मचमिक्स हॉर्ब
  5. 2 चम्मचसाल्टेड बटर
  6. व्हाइट सॉस-
  7. 1 चम्मच बटर
  8. 2 चम्मच मैदा
  9. 1 कपदूध
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  11. 1/2 चम्मचचिली फलैक्स
  12. 1चीज़ क्यूब
  13. 1/4 चम्मच नमक
  14. थोड़ी सी मोजरेला चीज़

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक खरल में गार्लिक लें उसमें चिली फलैक्स, हर्ब्स नमक डाल कर दरदरा कूट लें

  2. 2

    उसमें बटर डालकर मिक्स करें।एक पैन में बटर ड़ालें।मैदा डालकर भूनें।

  3. 3

    जब मैदा भुन जाए तो थोड़ा थोड़ा दूध डालकर अच्छे से मिक्स करें।नमक और चीज़ डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं।व्हाइट सॉस रेडी है।चिली फलैक्स और हर्ब्स मिक्स करें।

  4. 4

    पाव को लंबाई में काटें।उसपर गार्लिक बटर लगाएं।पैन में पहले बटर की तरफ से दबा कर सेकें।पलट कर प्लेन साइड नीचे करें।

  5. 5

    बटर की तरफ मोजरेला चीज़ लगाएं।चिली फलैक्स और हर्ब छिड़कें।ढककर चीज़ मेल्ट होने तक सेकें।

  6. 6

    क्रिस्पी टेस्टी गार्लिक ब्रेड रेडी है।व्हाइट सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes