पालक मैकरॉनी पास्ता(palak macaroni pasta recipe in Hindi)

सैफ कनक गोपाल गुप्ता
सैफ कनक गोपाल गुप्ता @kanak3311k
जालना महाराष्ट्र

#learn
ये पास्ता मैने कुकर में बनाया है जो खाने में बहुत ही टेस्टी बनी है और झटपट बन जाता है यह मेरे बच्चों को मेरे परिवार को बहुत ही पसंद आया है

पालक मैकरॉनी पास्ता(palak macaroni pasta recipe in Hindi)

#learn
ये पास्ता मैने कुकर में बनाया है जो खाने में बहुत ही टेस्टी बनी है और झटपट बन जाता है यह मेरे बच्चों को मेरे परिवार को बहुत ही पसंद आया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2गड्डि पालक
  2. 200 ग्राम मैकरॉनी पास्ता
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. 2 चम्मचक्रीम
  6. 1/2 चम्मच + 1/2 चम्मच राई , जीरा
  7. 2 चुटकीहींग
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 1प्याज़
  10. 2 टमाटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पालक को धोखा साफ कर एक मिक्सर ग्राइंडर में डालकर बारीक पेस्ट बनाकर रखें टमाटर प्याज़ को भी बारीक काट कर रखें

  2. 2

    अब एक कुकर में तेल गर्म करके उसमेंराई जीरा डालकर मिक्स करें का टमाटर और प्याज़ डालकर अच्छी तरह 2 मिनट तक पकाएं अब पालक की जो पेस्ट बनाई थी वह डालकर 1 मिनट तक पकाएं कर उसमें

  3. 3

    मैकरॉनी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें दो गिलास पानी डालकर कुकर बंद करके 2ct लगाकर पकाले

  4. 4

    अब कुकर को खोलकर उसमें दो चम्मच क्रीम डालकर अच्छी तरह मिक्स कर और

  5. 5

    तैयार है नारा गरमा गरम मैकरॉनी पास्ता जो है खाने में बहुत ही टेस्टी है यम्मी

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes