सूजी और दही का डोसा(suji aur dahi ka dosa recipe in hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

इसे बनाने में हमें चावल दाल भींगाने की झंझट नही होती बहुत ही जल्दी बन जाती है और बहुत ही किरिसपी तो चिलिए बनाते हैं सूजी की इंस्टेंट डोसा #box#b

सूजी और दही का डोसा(suji aur dahi ka dosa recipe in hindi)

इसे बनाने में हमें चावल दाल भींगाने की झंझट नही होती बहुत ही जल्दी बन जाती है और बहुत ही किरिसपी तो चिलिए बनाते हैं सूजी की इंस्टेंट डोसा #box#b

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 2 चम्मचबेसन
  4. 2 चम्मचचावल का आटा
  5. 2 चम्मचआटा
  6. बेकिंग पाउडर 1 छोटी स्पून
  7. नमक स्वादनुसार
  8. 4 चम्मचतेल
  9. आलू बोयल 5 पीस
  10. 2प्याज
  11. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  12. नमक,हल्दी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मिक्सर के जार में हम सूजी बेसन आटा चावल का आटा मिलाकर महीन कर लें मेन हमें सूजी को बारीक करना है फिर इसे एक बॉल में निकालें दही मिलायें ओर अच्छी तरह से फेंटे आवस्यकता अनुसार पानी मिलायें ढक कर बिस मिनट के लिए छोड़ दें

  2. 2

    चिलिए आलू मसाला तैयार करें गैस पर एक पैन चढायें तेल डालें राई ओर करी पत्ता डालें प्याज़ के लच्छे डालें प्याज़ जब हल्का भून जाए अदरक लहसुन पेस्ट मिलायें हरी मिर्च भी बारीक काट के मिलायें फिर आलू को मसाला कर मिलायें नमक हल्दी मिलायें धनिया पत्ती डालें मसाले तैयार

  3. 3

    अब हम डोसा बनायेंगे अब हम सूजी में पानी मिलाकर डोसा का बैटर की तरह घोल तैयार करेंगे नमक मिलायें ओर बेकिंग पाउडर मिलायें गैस पर तवा चढायें तेल से तवा को पोछें पानी छिड़कें ओर बैटर को कलछुल से फैलायें थोड़ी देर में आलू मसाला डालें और डोसा की तरह फोल्ड करें

  4. 4

    बहुत ही किरिसपी डोसा बनकर तैयार होगा आप भी जरूर ट्राय करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes