देसी मसाला छाछ (Desi Masala chaach recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#box #b #Pudina
पौष्टिक मसाला छाछ सभी स्वस्थ अवयवों को मिलाकर बनाया जाता हैं .गर्मी को मात देने का यह एक अच्छा तरीका है यह वजन कम करने में भी सहायक हैं.गर्मियों के लिए तो छाछ बेस्ट ड्रिंक है|
दही ,पुदीना ,कालीमिर्च, जीरा, हरी धनिया आदि सभी घटकअत्यंत लाभप्रद हैं जो हमारे पाचन तंत्र को बेहतर बनाते है. मसाला छाछ एसिडिटी में राहत देता हैं और मसालेदार खाने के असर से बचाता हैं कैंसर और हाई कोलेस्ट्रॉल के जोखिम को कम करता है.डॉक्टर भी दोनों टाइम छाछ पीने की सलाह देते हैं |
आइए बनाएं देसी स्वाद से भरपूर देसी मसाला छाछ जो हमारे स्वास्थ्य का रखें ख्याल!

देसी मसाला छाछ (Desi Masala chaach recipe in Hindi)

#box #b #Pudina
पौष्टिक मसाला छाछ सभी स्वस्थ अवयवों को मिलाकर बनाया जाता हैं .गर्मी को मात देने का यह एक अच्छा तरीका है यह वजन कम करने में भी सहायक हैं.गर्मियों के लिए तो छाछ बेस्ट ड्रिंक है|
दही ,पुदीना ,कालीमिर्च, जीरा, हरी धनिया आदि सभी घटकअत्यंत लाभप्रद हैं जो हमारे पाचन तंत्र को बेहतर बनाते है. मसाला छाछ एसिडिटी में राहत देता हैं और मसालेदार खाने के असर से बचाता हैं कैंसर और हाई कोलेस्ट्रॉल के जोखिम को कम करता है.डॉक्टर भी दोनों टाइम छाछ पीने की सलाह देते हैं |
आइए बनाएं देसी स्वाद से भरपूर देसी मसाला छाछ जो हमारे स्वास्थ्य का रखें ख्याल!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

7-8 मिनट
  1. 400 ग्रामदही
  2. 1/4 कपपुदीना की ताजी पत्तियां
  3. 1/4 कपहरी धनिया की फ्रेश पत्तियां
  4. 1/2हरी मिर्च
  5. 1+1/2 चम्मच भुना दरदरा पिसा जीरा
  6. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. स्वाद के अनुसार काला नमक
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 1+1/2 चम्मच पुदीना क्रश
  10. गार्निशिंग के लिए•••
  11. जरूरत के अनुसार पुदीना की फ्रेश पत्तियां

कुकिंग निर्देश

7-8 मिनट
  1. 1

    पुदीना, हरी धनिया आदि को अच्छी तरह धोकर साफ कर लीजिए और मोटी डंडियो को काट लीजिए |

  2. 2

    जीरा को ड्राई रोस्ट करके दरदरा पीस लीजिए इसी तरह काली मिर्च पाउडर बना लीजिए|

  3. 3

    दही को मथनी से या मिक्सर में डालकर मथ लीजिए. अब छाछ का हरा मिश्रण तैयार कर लेंगे.इसके लिए मिक्सर जार में पुदीना, हरा धनिया और हरी मिर्च डालकर महीन पीस लेंगे|

  4. 4

    छाछ के हरे मिश्रण को दही में अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे. आवश्यकता के अनुसार उसमें पानी मिला लेंगे|

  5. 5

    काला नमक,भुना पिसा जीरा, हींग, काली मिर्च पाउडर और पुदीना क्रश मिलाकर मसाला छाछ तैयार कर लेंगे और एक बार पुनः मथ लेंगे |

  6. 6

    स्वादिष्ट देसी मसाला छाछ तैयार हैं|

  7. 7

    नोट •••••
    छाछ की किसी भी सामग्री को आप अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते हैं या स्किप भी कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (37)

Similar Recipes