बटर कूकीज़ (butter cookies recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#box #c

ये कुकीज़ केवल तीन ही सामग्री से बन जाती है।
मक्खन और मैदा से बनी ये कुकीज़ बहुत ही अच्छी लगती हैं , ये एक दम मुँह मैं घुल जाने वाली मक्खन का एक अलग स्वाद देने वाली केवल होठों से ही टूट जाने वाली है ।
बच्चों को ये कुकीज़ दूध के साथ खाने मैं बड़ा ही मज़ा आता है।

बटर कूकीज़ (butter cookies recipe in Hindi)

#box #c

ये कुकीज़ केवल तीन ही सामग्री से बन जाती है।
मक्खन और मैदा से बनी ये कुकीज़ बहुत ही अच्छी लगती हैं , ये एक दम मुँह मैं घुल जाने वाली मक्खन का एक अलग स्वाद देने वाली केवल होठों से ही टूट जाने वाली है ।
बच्चों को ये कुकीज़ दूध के साथ खाने मैं बड़ा ही मज़ा आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०-४५ मिनिट
३-४ लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपमक्खन
  3. 1/4 कप पिसी चीनी

कुकिंग निर्देश

४०-४५ मिनिट
  1. 1

    १/२ कप मक्खन और १/४ कप चीनी को अच्छी तरह से फेंट लें।तब तक फेंटेगे ज़ब तक मक्खन और चीनी हल्कीऔर थोड़ी सफ़ेद हो जाए।

  2. 2

    इसको फेंटने मै ६-७ मिनिट लग जाएँगे।

  3. 3

    मक्खन और चीनी के मिश्रण मै
    धीरे धीरे मैदा डाल कर अच्छी तरह हल्के हाथों से मिला कर आटा तैयार कर लेंगे।
    आटे को कवर कर के फ़्रिज मै १/२ घंटे के लिए रख देंगे।

  4. 4

    फ़्रिज से निकाल कर अपनी पसंद के अनुसार कुकीज़ का आकार बनाकर पहले से गरम ओवन मै १७० डिग्री पर सिकने तक लगभग ४०-४५ मिनिट तक बेक कर लेंगे।

  5. 5

    इनको ज़्यादा भूरा नहीं करना है।
    ओवन से निकाल कर जाली पर ठंडा कर लें और जार मै भर कर रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes