राज कचौड़ी  (raj kachodi recipe in Hindi)

Nayana Das
Nayana Das @Nayana098
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीउबले आलू
  2. 250 ग्राम दही (फैटा हुआ)
  3. 1 कपमैदा
  4. 1/4 कप सूजी
  5. आवश्यकतानुसार तेल–तलने के लिए
  6. स्वादानुसारमीठी चटनी
  7. स्वादानुसार हरी चटनी स्वादानुसार सेव भुजिया
  8. स्वादानुसारकाला नमक, सादा नमक, लाल मिर्च पाउडर,

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा, सूजी एक बर्तन में मिक्स कर लीजिये,।आटा गूँथ लीजिये और आटे को मसाला-मसाला कर नरम कर लीजिये।
    गूथे हुए आटे की छोटी-छोटी लोइयां तोड़ कर ढक कर रख दीजिये।एक लोई लीजिये और सूखे मैदे की सहायता से कचौड़ी के आकार में गोल बेल लीजिये।

  2. 2

    उसके बाद बेली हुई कचौड़ी को गरम तेल में डाल देंगे और फिर कचौड़ी को गोल्डन ब्राउन होने तक तल लेंगे, और कचौड़ी को ठंडा होने के लिए रख देंगे।

  3. 3

    उसके बाद कचौड़ी के बीच में से तोड़ लीजिये और सबसे आलू के टुकड़े, उबले हुए चने,काला नमक, सादा नमक, लाल मिर्च पाउडर, हरी चटनी, मीठी चटनी से कचौड़ी को भर देंगे।भरी हुई राज कचौड़ी को फेंटे हुए दही और सेव भुजिया से गार्निश करिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nayana Das
Nayana Das @Nayana098
पर

Similar Recipes