टमाटर पुलाव वीथ करी (Tamatar Pulao with curry recipe in Hindi )

Vidhya Halvawala
Vidhya Halvawala @Vidhya1968
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 11/2 कपबासमती चावल
  2. 3टमाटर की प्युरी
  3. 5-6कली फूलगोभी
  4. 1/2 कपमटर
  5. 1लंबा कटा प्याज
  6. 100 ग्रामपनीर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 3 चम्मचतेल
  12. करी के लिए
  13. 2 चम्मचतेल
  14. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  15. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  16. 1 चम्मचलसूण की पेस्ट
  17. 1/2 चम्मचहल्दी
  18. 1 चम्मचलाल मिर्च
  19. 2 चम्मचज्वारे का आटा
  20. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  21. 2 चम्मचहरा धनिया
  22. स्वाद अनुसारनमक
  23. सजा ने के लिए
  24. आवश्यकतानुसारफ्राई आलू का लच्छा
  25. आवश्कता अनुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पनीर के चकोर टुकड़े काटके फ्राई करके साइड में रखें। टमाटर की प्युरी बनाके साइड पे रखें। कूकर में तेल गरम होते जीरे का छोंक होते प्याज़ डाले।

  2. 2

    प्याज़ गुलाबी भुनले, बाद में भी गाए हुए चावल डालके पांच मिनट पकाए, बाद में टमाटर की प्युरी ओर जरूरत के हिसाब से पानी डाले,बाद में उसमे फूलगोभी, मटर, लाल मिर्च ओर गरम मसाला डालके तीन सीटी बजने तक पकाले ।

  3. 3

    कूकर ठंडा होते ढक्कन खोले, टमाटर पुलाव तैयार है।

  4. 4

    करी बनाने के लिए कढ़ाई मे तेल गरम होते धीमी आंच करले अब तेल मे जीरा पाउडर, काली मिर्च, लसूण की पेस्ट, हल्दी डालके भून ले, बाद में ज्वारे का आटा २ मिनट भूने, बाद में लाल मिर्च, धनिया पाउडर ओर हरा धनिया डालके २ मिनट पकाए, बाद में जरूरत के हिसाब से पानी ओर नमक डालके उबाले करी तैयार है ।
    टमाटर पुलाव प्लेट में निकाल के उपर फ्राइडपनीर, हरा धनिया ओर आलू के लच्छे से सजाये ओर गरमा गरम करी के साथ परोसें। करी मे नींबू निचोड़ के खाने से टेस्टी लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vidhya Halvawala
Vidhya Halvawala @Vidhya1968
पर

कमैंट्स (6)

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
Your all recipes are superb and delicious. You can check my profile and follow me if you wish.

Similar Recipes