वेज अप्पे (veg appe recipe in Hindi)

Gayatri Singh
Gayatri Singh @cook_19992809
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 2 कटोरीसूजी
  2. 1 कटोरीदही
  3. 1बड़ा प्याज़ कटा हुआ छोटे टुकड़ों में
  4. 1टमाटर काटा हुआ
  5. 2हरी मिर्च कटी हुई
  6. 1शिमला मिर्च कटी हुई
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. 1 कटोरीपानी
  11. 4 चम्मचघी या तेल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले सूजी में पानी और दही डालकर अच्छे से मिक्स करके 2 घंटे के लिए रख दें

  2. 2

    आप शिमला मिर्च और टमाटर हरी मिर्च को काटकर इस मैटर में ऐड करें

  3. 3

    सारी सब्जियों को अच्छे से मिक्स करके अप्पे पेन को गैस पर चढ़ाएं और उसमें थोड़ा सा तेल डालें

  4. 4

    अब अप्पे पैन में सूजी का मिश्रण थोड़ा-थोड़ा कर कर डालें

  5. 5

    अब इन्हें ढक कर 5 मिनट के लिए पकने दें गैस कम रखें

  6. 6

    अब सभी अपनों को पलट कर दूसरी तरफ से सीख ले और आवश्यकता अनुसार थोड़ा-थोड़ा तेल डालें

  7. 7

    लीजिए आप भी तैयार हैं खाने के लिए बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है यह आप जरूर बनाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gayatri Singh
Gayatri Singh @cook_19992809
पर

Similar Recipes