मिक्स वेज (Mix veg recipe in hindi)

Neelima Mishra
Neelima Mishra @cook_12773274

#grand
#Bye
Post 1

शेयर कीजिए

सामग्री

45-50 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 10-12गोभी के छोटे टुकड़े
  2. 7-8ग्रीन बीन्स (छोटे टुकड़ों में कटे)
  3. 1शिमला मिर्च (छोटे टुकड़ों में कटा)
  4. 1आलू (छोटे टुकड़ों में कटा)
  5. 1/4 कपहरी मटर
  6. 1-2गाजर (छोटे टुकड़ों में कटा)
  7. 2प्याज (कटा हुआ)
  8. 2बड़े टमाटर (कटा हुआ)
  9. 2-3हरी मिर्च
  10. 1 इंचअदरक
  11. 1 1/2 छोटी चम्मचलहसुन पेस्ट
  12. 5-6काजू
  13. 5-6बादाम
  14. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला पाउडर
  16. 1 बड़े चम्मचकसूरी मेथी
  17. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1/2 छोटी चम्मचसब्जी मसाला पाउडर
  20. 1 बड़े चम्मचबटर
  21. 3-4 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

45-50 मिनट
  1. 1

    सारी सब्ज़ियों को काटकर इकट्ठा कर लें।

  2. 2

    कड़ाही में 1 बड़े चम्मच तेल गर्म करें फिर उसमें लहसुन का पेस्ट, अदरक और हरी मिर्च डालकर 1-2 मिनट पका लें फिर उसमें प्याज डाले और भूनें।

  3. 3

    फिर उसमें टमाटर, काजू और बादाम डालें और टमाटर के जलने तक पका लें।

  4. 4

    अब इस मिश्रण को मिक्सी में बारीक पीस लें और एक तरफ रखें।

  5. 5

    दूसरी कड़ाही में 1 1/2 बड़े तेल डालें फिर उसमें आलू, गोभी, गाजर और बीन्स डालकर पहले थोड़ा पका लें।

  6. 6

    फिर इसमें बाकी बची सब्जियाँ भी डालें और अच्छे से पकाए और आँच बंद कर दें।

  7. 7

    अब बची हुई तेल और बटर को कड़ाही डालें में गर्म करें।

  8. 8

    उसमें हल्दी पावडर और लाल मिर्च पावडर डालें और कुछ सेकंड्स पकाए फिर उसमें टमाटर वाला पिसा हुआ मिश्रण डालें और मिलाए।

  9. 9

    अब इसमें धनिया पावडर और सब्जी मसाला पावडर डालें और तेल छूटने तक पकाए।

  10. 10

    फिर इस मसाले में पकी हुई सब्जियाँ डालें और 2-3 मिनट तक पकाए।

  11. 11

    अब इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें फिर उसमें कसूरी मेथी डालकर अच्छे से पका लें।

  12. 12

    इसमें अब गरम मसाला पावडर डालकर मिलाए और आँच बंद कर दें।

  13. 13

    मिक्स वेज बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelima Mishra
Neelima Mishra @cook_12773274
पर
Follow my page on Facebook⬇️Neelima's Garden of Food
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes