क्रिस्पी आलू कटलेट (crispy aloo cutlet recipe in Hindi)

Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908

आलू तो सबके फेवरेट होते हैं मैंने इसको और हेल्दी बनाने के लिए एयर फ्रायर का प्रयोग किया है।#Aug

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 6-8उबले हुए आलू
  2. 1प्याज
  3. 2 चम्मचब्रेड क्रम
  4. 1 चम्मचहरा धनिया
  5. 2हरी मिर्च
  6. स्वादानुसारअमचूर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारगरम मसाला
  10. आवश्यकता अनुसाररिफाइंड ऑयल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को मैश कर लेंगे और उसमें प्याज,हरा धनिया,नमक मिर्च गरम मसाला अमचूर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे।

  2. 2

    मिक्स करने के बाद कटलेट को अपनी मर्जी से आकार देंगे।

  3. 3

    उसके बाद एअर फ्रायर का टेम्परेचर सेट करेंगे टेंपरेचर 200 डिग्री होना चाहिये।उसमे कटलेट डालेंगे याद रहे कटलेट को दोनो तरफ से पांच मिनट पकाना है कटलेट को गोल्डन होने देगें। और कटलेट के ऊपर रिफाइंड की कोटिंग करेंगे।

  4. 4

    जब कटलेट पक जाये तो उसको एअर फायर से निकाल कर एक प्लेट मे रखे तथा हरी और इमली की चटनी के साथ गरमागरम परोसे।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908
पर

Similar Recipes