अरबी के पत्तों के पतोडे (arbi ke patto ke patode recipe in Hindi)

Kavita goel
Kavita goel @KAVITA_
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
४ लोग
  1. 1गड्डी अरबी के पत्ते
  2. 1/2किलो बेसन
  3. 1/2चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1/2चम्मच अमचूर पाउडर
  6. 1/2 चम्मच अजवाइन
  7. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  8. 1/2 चम्मच साबुत जीरा
  9. 1/4 चम्मच हींग
  10. आवश्यकता अनुसारकुछ पुदीने के पत्ते
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारसरसों का तेल या रिफाइंड पतोडे़ तलने के लिए।

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम अरबी के पत्तों के डंठल काटकर पत्तों को साफ पानी से धोकर एक तरफ रख देंगे।

  2. 2

    फिर हम बेसन को एक परात में छान कर लेंगे उसमें तेल व जीरा छोड़कर सारे मसालों को डालकर बेसन का गाढ़ा व पतला सा गोल बनाएंगे अरबी के पत्तों को एक-एक करके लेंगे उस पर बेसन का लेप लगाएंगे इस तरह से 4 से ५ पत्तों पर बेसन का लेप लगाकर उसे गोल गोल मोड़ कर रखते जाएंगे। इसी तरह से सारे पतोडो को तैयार करेंगे अलग-अलग 5 से 6 इस तरह से रोल तैयार करेंगे फिर हम कुकर में रखकर उसमें थोड़ा सा पानी डालकर दो सिटी लेंगे।

  3. 3

    फिर निकाल कर उन्हें छोटे-छोटे पीस मैं काटकर कढ़ाई गैस पर रखकर उस उस में तेल हींग जीरा डालकर गर्म करके एक एक पतोडे तलकर गरमा गरम सॉस चटनी या फिर दही के साथ परोसगे। यह व्यंजन बहुत ही स्वादिष्ट व लजीज है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita goel
Kavita goel @KAVITA_
पर

Similar Recipes