सामग्री

  1. 1 कपगुठली निकले हुए कटे हुए जामुन
  2. 1/2 कपयोगर्ट
  3. 2 चम्मचशहद
  4. 7 -8 पुदीने की पत्तियां
  5. 1 चम्मचकाला नमक
  6. आवश्यकतानुसारबर्फ कुटी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मिक्सर जार लेंगे उसमें कटे हुए जामुन डालेंगे 4-5 पुदीने की पत्तियां डालेंगे और आधा योगर्ट डालेंगे और इन्हें अच्छे ब्लेंड कर लेंगे।

  2. 2

    अब शहद काला नमक और बचा हुआ योगर्ट डालेंगे फिर से अच्छे से ब्लेंड कर लेंगे

  3. 3

    3-4 टेबल स्पून कुट्टी हुई बर्फ डालेंगे। और फिर से एक बार अच्छे से ब्लेंड करेंगे।

  4. 4

    हमें तब ब्लेंड करना है जब तक स्मूदी ज्यादा झागदार ना हो

  5. 5

    स्मूदी झागदार होने के बाद परोसने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स (7)

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
All your recipes are superb and delicious. You can check my profile and follow me if you wish.

द्वारा लिखी

Bhagyashree Bhansali
Bhagyashree Bhansali @bhagyashreebhansali
पर

Similar Recipes