कॉर्न पालक चीज़ सैंडविच (Corn sandwich cheese sandwich recipe in hindi)

Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
Pune
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 लोग
  1. 8स्लाइस ब्रेड
  2. 1 कप पालक बारीक कटी हुई
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1-1 चम्मचकाली मिर्च व कसा हुआ चीज़
  5. स्वादानुसार नमक, बटर या घी
  6. 1/2 कपउबला हुआ कॉर्न

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    पैन में तेल गर्म करें व प्याज़ को भून लें। उसमें पालक व कॉर्न तथा मसाले को डालकर 5 मिनिट तक पकाये। अब इस मिक्स को ठंडा कर चीज़ मिला लें।

  2. 2

    अब ब्रेड लेकर बटर लगाये व उस पर पालक व कॉर्न का मिक्स फैला दे। अब उस पर दुसरी ब्रेड रख दें और इसी तरह दूसरे सैंडविचभी तैयार कर लें।

  3. 3

    नानस्टिक तवे पर घी लगाकर सैंडविच को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक शेक लें।

  4. 4

    आपके सैंडविच तैयार है उन्हें सीधा या तिरछा काट कर सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
पर
Pune
Home çhef loves cooking
और पढ़ें

Similar Recipes