सैण्डविच बाइट्स (sandwich bites recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#box #d #bread #paneer #pyaj
यह सैंडविच बाइट्स झटपट में बन जाते हैं और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगते हैं.यह एक आकर्षक ,हेल्दी डिश है जो जीरो ऑयल के साथ ही फायरलेस भी है जिसे बच्चे भी तैयार कर सकते हैं. छोटी- मोटी भूख मिटाने के लिए या शाम की चाय के साथ ये बहुत अच्छे लगते हैं. इसे मैंने सैंडविच चटनी, पनीर,प्याज,टोमाटोसॉस , रेड चिली सॉस और बेसन भुजिया आदि से तैयार किया है.
अगर सैण्डविच चटनी पहले से रेडी है तो बच्चे भी खेल-खेल में बना सकते हैं |

सैण्डविच बाइट्स (sandwich bites recipe in hindi)

#box #d #bread #paneer #pyaj
यह सैंडविच बाइट्स झटपट में बन जाते हैं और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगते हैं.यह एक आकर्षक ,हेल्दी डिश है जो जीरो ऑयल के साथ ही फायरलेस भी है जिसे बच्चे भी तैयार कर सकते हैं. छोटी- मोटी भूख मिटाने के लिए या शाम की चाय के साथ ये बहुत अच्छे लगते हैं. इसे मैंने सैंडविच चटनी, पनीर,प्याज,टोमाटोसॉस , रेड चिली सॉस और बेसन भुजिया आदि से तैयार किया है.
अगर सैण्डविच चटनी पहले से रेडी है तो बच्चे भी खेल-खेल में बना सकते हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
3 सर्विंग
  1. 8पीस ब्रेड
  2. 5 चम्मचपनीर (किसा हुआ)
  3. 2-3 चम्मचमेयोनीज
  4. 1/2प्याज बारीक चॉप किया हुआ
  5. 4 चम्मचसैंडविच ग्रीन चटनी
  6. 4 चम्मचटोमेटो सॉस
  7. 3 चम्मचकम तीखा रेड चिली सॉस
  8. 3 चम्मचक्रश की हुई बेसन भुजिया
  9. जरूरत के अनुसार धनिया पत्ती
  10. स्वाद के अनुसार नमक
  11. स्वाद के अनुसार कालीमिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सैंडविच बाइट्स बनाने के लिए सभी सामग्री को जुटा लीजिए और पनीर को मैश कर लीजिए |

  2. 2

    प्रत्येक ब्रेड स्लाइस के किनारो को ट्रिम कर ब्रेड स्लाइस को 4 समान भाग में डिवाइड कर लीजिए. धनिया,पालक हरी मिर्च, नींबू का रस, नमक,ब्रेड स्लाइस और पानी का उपयोग करके सैंडविच की हरी चटनी को तैयार कर लीजिए. सैंडविच की हरी चटनी को आप ज्यादा मात्रा में बना कर फ्रिज में स्टोर भी कर सकते हैं|

  3. 3

    मैश किए हुए पनीर में बारीक कटे प्याज, मेयोनीज, काली मिर्च पाउडर और टेस्ट के एकॉर्डिंग नमक मिला लीजिए |

  4. 4

    अब स्लाइसों पर पनीर,प्याज और मयोनीज के तैयार मिश्रण की दबा कर अच्छे से टॉपिंग करे बाकी पर कम तीखी रेड चिली सॉस, टोमाटोसॉस, सैंडविच हरी चटनी लगाएं. कम तीखी रेड चिली सॉस वाली स्लाइस पर बेसन वाली क्रश की हुई भुजिया भी स्प्रिंकल करें. अब सभी को एक के ऊपर एक अरेंज करें. इस प्रकार हर सैंडविच बाइट्स में चित्र अनुसार चार ब्रेड स्लाइस रहेंगी|

  5. 5

    सैंडविच बाइट्स पर ऊपर से बेसन की भुजिया और हरी धनिया की पत्ती स्प्रिंकल करें|

  6. 6

    मजेदार सैंडविच बाइट्स रेडी है|

  7. 7

    गरमा- गरम चाय के साथ सर्व करें और आनंद लें|
    नोट•••••
    1. सैंडविच बाइट हमेशा फ्रेश ब्रेड से ही बनाएं.
    2. अगर ब्रेड थोड़ी भी ड्राई हैं तो उस पर हल्का बटर लगाए.
    2 सैंडविच बाइट्स में आप अपनी मनपसंद कोई भी दूसरी टॉपिंग कर सकते हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes