भिंडी कि सब्जी(bhindi ki sabji recipe in hindi)

Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
४ लोग
  1. 1/2 किलोभिंडी(धोकर सुखाई हुई)
  2. 4 चम्मचतेल
  3. 1/2 चम्मचसाबुत जीरा
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  6. डेढ़ चम्मच धनिया पाउडर
  7. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को छोटे टुकड़ों में गोल गोल काटलेंगे।

  2. 2

    फिर कढाई मे तेल डालेंगे,तेल जब गरम होजाए तब उसमे जीरा डालेंगे,फिर भिंडी डालकर फ्राई करेंगे।

  3. 3

    भिंडी की लिसलिसे कम होने तक और पकाएंगे।

  4. 4

    फिर भिंडी में सारे मसाले डालकर अच्छे से ५ मिनट तक और चलाते हुए पकाएंगे ।

  5. 5

    फिर हमारा भिंडी की सब्जी तैयार है खाने के लिऐ, इसे हम रोटी के साथ सर्व करेगें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manisha bothra
Manisha bothra @Manishacooking
पर

Similar Recipes