कुकिंग निर्देश
- 1
बेसन को छान कर किसी बर्तन में निकाल लीजिये. घोल बनाने के लिये, बेसन में आधा कप पानी मिलाकर, गाड़ा घोल बनाइये, अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर घोल को पतला कीजिये, ये घोल इतना गाड़ा होना चाहिये कि घोल जब झावे के ऊपर रखा जाय तो वह बूँदबूँदकरके झावे के छेद से गिरे. बेसन के घोल में गुठलियां नहीं रहनी चाहिये. घोल को 5-6 मिनिट तक या घोल के एकदम चिकना होने तक खूब फैटिये, घोल में 2 छोटे चम्मच तेल डालिये, थोड़ा और फैंट लीजिये. तैयार घोल को 10-15 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये. ।
- 2
बेसन के घोल को थोड़ी-थोड़ी दो कटोरी ओं में अलग कर ले एक में लाल रंग मिक्स कर दे और एक में हरा रंग मिक्स कर दें।
- 3
घोल तैयार होने तक बूंदी के लिये चाशनी तैयार कर लेते हैं. चीनी को किसी बर्तन में डालिये और चीनी से आधा पानी यानी कि डेड़ कप पानी डालकर चाशनी बनने के लिये आग पर रखिये. पानी में उबाल आने पर, चीनी में कुछ गन्दगी हो तो एक टेबल स्पून दूध डालिये और झाग आने पर वे झाग कल्छी से हटाकर प्लेट में निकाल दीजिये.।
- 4
झाग निकालने से चाशनी एकदम साफ (क्लीयर) बनती है. चाशनी को चैक कीजिये कीजिये, चमचे से 1 बूँदचाशनी की प्लेट में गिराइये, उंगली और अंगूठे के बीच चिपका कर देखिये, चाशनी उंगली और अंगूठे से हल्की सी चिपकनी चाहिये, चाशनी बन चुकी है. चाशनी को आप छान भी सकती है. तैयार चाशनी मेंइलायची कूट कर मिला दीजिये।
- 5
भारी तले की चौड़ी कढ़ाई में घी या रिफाइन्ड डालकर गरम कीजिये. बेसन के घोल की एक बूँदकढ़ाई में डालकर देखिये, वह तुरन्त सिककर तैरकर घी या तेल के ऊपर आनी चाहिये, एसा है तो तेल पर्याप्त गरम है, यदि बेसन तले में ही पड़ा रहता है तब घी को और गरम होने की आवश्यकता है।
- 6
बूंदी बनाने के झावे को घी के थोड़ा ऊपर रखिये, बेसन के घोल के 2 बड़े चमचे झावे के ऊपर रखिये, झावे से घोल निकल कर घी में जाता है और बूंदी गोल आकार लेकर तलने लगती है, झावे को कढ़ाई के ऊपर खटखट करके बूंदी तेल में गिरा सकते हैं।
- 7
सारे घी की सतह भरने तक बूंदी घी में छोड़ दीजिये. बूंदी वाली झविया को घी के ऊपर से उठाइये, बूंदी को कल्छी से घी में हिलाया जा सकता है. बूंदी के हल्का सा रंग बदलने और कुरकुरे होने पर, गहरे झावे से बूंदी को निकालिये, घी में बची बूंदी को कल्छी से उठाकर, गहरे झावे में रखिये।
- 8
सारी बूंदी घी में से उठा कर झावे में रख लीजिये. इसी तरह से लाल और हरे रंग की बूंदी को छान ले झावे से सीधे बूंदी चाशनी में डाल कर डुबा दीजिये।
- 9
सारे घोल से इसी प्रकार बूंदी बनाकर चाशनी में डालकर डुबा दीजिये. चाशनी में बूंदी को कल्छी से ऊपर नीचे कर दीजिये, थोड़ी ही देर में बूंदी चाशनी को शोककर मुलायम हो जाती है. कल्छी से बूंदी को ऊपर नीचे करते रहिये. ठंडी होने पर खिली खिली मीठी बूंदी तैयार है।
- 10
मीठी बूंदी आपके खाने के लिये तैयार है, ।
- 11
अब बूंदी के लड्डू बना लो । जैसे मैंने बनाए है
Similar Recipes
-
-
मथुरा के पेड़े (Mathura ke pede recipe in hindi)
#JC #Week3 #मथुरपेड़ेमथुरा के पेड़े से अच्छे और स्वादिष्ट पेड़े दुनियां भर में कहीं भी नहीं मिलते. आप यदि पारम्परिक मथुरा जी के पेड़े का एक टुकड़ा भी चखते हैं तो कम से कम चार पेड़े से कम खाकर तो रह ही नहीं पायेंगे Madhu Jain -
-
-
-
बूंदी के लड्डू (Boondi ke ladoo recipe in Hindi)
#childकुछ मीठा खाने का मन हो तो घर में रखे सामान से बनाए बूंदी के लड्डू Rashmi Chandela -
बूंदी के लड्डू (boondi ke ladoo recipe in Hindi)
#box #a#ebook2021#week7बूंदी के लड्डू किसी भी पूजा या शुभ काम मै अवश्य बनाए जाते है।लड्डू छोटी बूंदी और मोटी बूंदी दोनो प्रकार से बनते है , दोनो तरह की बूंदी के लड्डू के स्वाद मै भी अंतर होटल है ।हमारे घर मै मोटी बूंदी के लड्डू पसंद किए जाते है आज मैंने मोटी बूंदी के लड्डू बनाए हैं। Seema Raghav -
-
-
-
-
-
-
-
बूंदी लड्डू /Boondi Laddoo
#त्यौहार#बुक#पोस्ट5बूंदी लड्डू छत्तीसगढ़ के ट्रेडिशनल स्वीट्स है इसे यहां हर खास मौकों पर बनाया जाता है। इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है । इसे आप हर शुभ अवसर पर बना कर इसके स्वाद का मज़ा ले सकते हैं । Mukta -
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
मीठी बूंदी (Meethi boondi recipe in hindi)
#RD2022#RMWमिठा बूंदी खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार भी हो जाती हैं. ईसे घर पे आसानी से बनाया जा सकता हैं. ये बेसन से बनाया जाता हैं. बहुत ही कम सामग्री के साथ. @shipra verma
More Recipes
कमैंट्स (2)