अरबी की रसेदार चटपटी सब्जी (Arbi ki rasedar chatpati sabzi recipe in hindi)

Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामअरबी उबली हुई
  2. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  3. 1/2 चम्मच नमक (स्वादानुसार)
  4. 1/4 चम्मच लालमिर्च पाउडर (स्वादानुसार)
  5. 1/4 चम्मच अजबाईंन
  6. 2 चुटकीहींग
  7. 1/2 चम्मच धनियां पाउडर
  8. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  9. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  10. 2 चम्मच तेल
  11. 1हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  12. थोड़ा सा हरा धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    अरबी को धोकर कुकर में 2 से 3 सिटी लेकर उबाल लें

  2. 2

    जब प्रेसर निकल जाए तब इसे छोटे- छोटे टुकड़ों में काट ले कड़ाही में तेल गरम करे तेल गरम हो जाए तब इसमे हींग और अजबाईंन डाल दे 2 मिनट बाद इसमे हल्दी पाउडर डालकर लालमिर्च पाउडर डाल दे और आधा गिलास पानी डाल दे

  3. 3

    अब इसमे कटी हुई अरबी डाल दे और सारे मसाले अच्छे से मिला ले 5 मिनट सब्जी को पकने दे अब इसे कड़ाही से उतारकर हरा धनिया डालकर गरम गरम परांठे के साथ सर्वे करें।

  4. 4
  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152
पर

Similar Recipes