पैन फ्राइड नूडल्स विद वेजिटेबल(Pan fried noodles with vegetables recipe in hindi)

Aditi Trivedi
Aditi Trivedi @1980aug

#cwag
पैन फ्राइड नूडल्स विथपैन फ्राइड नूडल्स विदवेजिटेबल एक शंघाई की पसंदीदा व्यंजन है आईएसए बनाना सीखे

पैन फ्राइड नूडल्स विद वेजिटेबल(Pan fried noodles with vegetables recipe in hindi)

#cwag
पैन फ्राइड नूडल्स विथपैन फ्राइड नूडल्स विदवेजिटेबल एक शंघाई की पसंदीदा व्यंजन है आईएसए बनाना सीखे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
चार लोग
  1. 4 टेबलस्पूनतेल
  2. 2 कपउबले नूडल
  3. 2 टेबलस्पूनकॉर्न फ्लोर
  4. सब्जी के लिए सामग्री
  5. 1/2 कपशिमला मिर्च के टुकड़े कटे हुए
  6. 1/2कब कटे किए हुए गाजर के क्यूब
  7. 1/2कब कटे हुए ब्रोकोली
  8. 1 टेबलस्पूनकॉर्न फ्लोर
  9. 2 टेबलस्पूनतेल
  10. 1 टेबल स्पूनबारीक कटा हुआ लहसुन
  11. 1 टेबल स्पूनबारीक कटी हुई हरी मिर्च
  12. 1 टीस्पूनसोया सॉस काला
  13. 2टेबल2 टेबलस्पून टमाटर केचप
  14. नमक स्वाद अनुसार
  15. काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक कटोरे में उबले हुए नूडल्स और कॉर्न फ्लोर मिलाकर रख दे

  2. 2

    एक पैन में तेल डालकर उसे गर्म करें और मध्यम आंच पर उसमें नूडल्स समान रूप से फैलाए नीचे से सुनहरा होने तक उसे तले

  3. 3

    एक कटोरे में कॉर्नफ्लोर और एक चौथाई कप पानी डालें और अच्छी तरह मिलाएं एक तरफ रख दें

  4. 4

    एक चौड़े नॉन स्टिक पैन में तेल गर्म करें लहसुन और हरी मिर्च डालें और 30 सेकेंड के लिए तेज आंच पर भूनें

  5. 5

    शिमला मिर्च डालकर 1 मिनट तक तेज आंच पर भूनें

  6. 6

    गाजर ब्रोकोली सोया सॉस टमाटर केचप नमक और काली मिर्च डालें अच्छी तरह मिलाएं और 2 मिनट के लिए तेज आंच पर बीच-बीच में हिलाते हुए पकाएं

  7. 7

    कॉर्नफ्लोर पानी का मिश्रण डालें अच्छी तरह मिलाएं और लगातार हिलाते हुए 1 मिनट तक तेज आंच पर पकाएं एक तरफ रख दें

  8. 8

    नूडल्स को एक सर्विंग प्लेट पर रखें ऊपर सब्जी डाले और पैन फ्राइड नूडल्स को तुरंत परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aditi Trivedi
Aditi Trivedi @1980aug
पर
मुझे कूकीग पसंद है और कुछ न्यू ट्राई करने की और सिखना अच्छा लगता है।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes