मंचूरियन विद फ्राइड राइस (manchurian with fried rice recipe in Hindi)

Mamta Madaan
Mamta Madaan @Mamta2021

#GA 4 #week 3

मंचूरियन विद फ्राइड राइस (manchurian with fried rice recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#GA 4 #week 3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45-50 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 2प्याज
  4. 8-10बीन्स स्टिक
  5. 2गाजर
  6. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी बंद गोभी
  7. 50 ग्रामकॉर्न फ्लोर
  8. 1बडा चम्मच सोया सॉस
  9. 1 चम्मचचिली सॉस
  10. 2 चम्मचलाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिये

कुकिंग निर्देश

45-50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ और शिमला मिर्च को आधा लेकर और गाजर को बारीक काट ले और फिर सब्जियों में मैदा और नमक मिर्च को मिलाकर अच्छे से छोटी-छोटी बॉल्स बना ले और उनको 10 से 15 मिनट तक फ्रिज में सखत होने के लिए रख दें

  2. 2

    पैन में तेल को गर्म करने के लिए रख दें और उसमें धीरे-धीरे बॉल को डालकर लाल होने तक फ्राई कर लो

  3. 3

    ग्रेवी बनाने के लिए एक दूसरा पहन लें और उसमें बच्चे हुए प्याज़ को हल्का लाल कर लें और उसमें शिमला मिर्च भी मिला ले अब ग्रेवी बनाने के लिए कॉर्न फ्लोर को एक बाउल में पानी में घोल ले और उसको पैन में मिला दे फिर इसमें सोया सॉस और चिली सॉस को मिलाकर उबलने के लिए रखें उबाल आने पर उसमें मंचूरियन बॉल स्कोर डालकर उबलने के लिए रख दें थोड़ी देर में जब ग्रेवी गाड़ी होने लगे तो गैस को बंद कर दें

  4. 4

    गरम गरम मंचूरियन को फ्राइड राइस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Madaan
Mamta Madaan @Mamta2021
पर

कमैंट्स

Similar Recipes