चीज़ मिक्स वेज आलू टिक्की बर्गर(cheese mixveg aloo burger recipe in hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#ebook2021
#week11
#wk

चीज़ी मिक्स वेज आलू टिक्की बर्गर हम सब का मनपसंद स्नैक्स फ़ूड है, बच्चें इसे बहुत ज्यादा पसंद करते है और चाव से खाते है। आप इसे बहुत आसानी से घर पर बना सकते है। इस स्नैक्स को इवनिंग चाय टाइम बनाकर जरूर एन्जॉय करें. यह खाने मे बहुत टेस्टी और लाजवाब लगती है. और बाहर के बर्गर की तुलना मे खाने मे बहुत स्वादिष्ट होती है।

चीज़ मिक्स वेज आलू टिक्की बर्गर(cheese mixveg aloo burger recipe in hindi)

#ebook2021
#week11
#wk

चीज़ी मिक्स वेज आलू टिक्की बर्गर हम सब का मनपसंद स्नैक्स फ़ूड है, बच्चें इसे बहुत ज्यादा पसंद करते है और चाव से खाते है। आप इसे बहुत आसानी से घर पर बना सकते है। इस स्नैक्स को इवनिंग चाय टाइम बनाकर जरूर एन्जॉय करें. यह खाने मे बहुत टेस्टी और लाजवाब लगती है. और बाहर के बर्गर की तुलना मे खाने मे बहुत स्वादिष्ट होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 🌺बर्गर बनाने के लिए
  2. 8-10बर्गर बन्स
  3. 1 कपकद्दूकस किया हुआ चीज़
  4. 1 कपहरी चटनी
  5. 1 कपबटर
  6. 1 कपमेंयोनेज
  7. 1/2 कप चिली सॉस
  8. 1 कपटोमेटो सॉस
  9. 4-5 टेबल स्पूनमिक्स हर्ब्स
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 🌺आलू टिक्की बनाने के लिए
  12. 5-6उबली हुई आलू
  13. 4-5बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  14. 1 टेबल स्पूनजीरा
  15. 1 टेबलस्पूनलहसुन,अदरक का पेस्ट
  16. 1 टेबलस्पूनहल्दी पाउडर
  17. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  18. 1 टेबल स्पूनभूना हुआ जीरा पाउडर
  19. 1 टेबलस्पूनअमचूर पाउडर या चाट मसाला
  20. 1/2 कपबारीक कटी हुई हरी धनिया
  21. 1बड़ा कप भूना हुआ ब्रेड क्रूम्बस
  22. 🌺मिक्स वेज के लिए
  23. 1 कपबारीक कटी हुई प्याज
  24. 1 कपबारीक़ कटी हुई शिमला मिर्च
  25. 1 कपबारीक लंबी कटी हुई पत्ता गोभी
  26. 1 कपबारीक़ कद्दू कस किया हुआ गाजर

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बर्गर बनाने के लिए सारी सामग्री एकत्रित कर ले. बर्गर के लिए स्पाइस हरी चटनी तैयार कर ले. चीज़, बटर,वेज मेंयोनीज़, चिली सॉस, टोमेटो सॉस, मिक्स हर्ब्स, और बर्गर बन ले लें.

  2. 2

    आलू टिक्की बनाने के लिए..
    उबले हुए आलू को मैश करें. एक पैन में तेल गर्म करें जीरा तड़काकर कटी हुई हरी मिर्च ऐड करें,लहसुन अदरक का पेस्ट डालें, हल्दी पाउडर,मिर्ची पाउडर और भुना हुआ जीरा पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें, अब मैश किए हुए आलू अमचूर पाउडर या चाट मसाला व स्वादानुसार नमक और कटी हुई हरी धनिया डालें. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें.आपकी आलू टिक्की मसाला बनकर तैयार है, आप चाहे तो बाइंडिंग के लिए 2 टी स्पून कॉर्न स्ट्राच भी ऐड कर सकते है... (ऑप्शनल है।)

  3. 3

    आलू मसाले को ठंडा कर, गोल टिक्की का आकार दें. इस आलू टिक्की को भुने हुए ब्रेड क्रम्ब से कोट कर लें. अब पेन गर्म कर कुकिंग ऑयल डालें, और आलू टिक्की को शैलो फ्राई कर लें. आपकी क्रिस्पी आलू टिक्की बनकर तैयार है.

  4. 4

    अब आपकी मनपसंद सब्जियां बारीक लंबे टुकड़ों में कट कर लें,और स्वादानुसार नमक ऐड कर क्रन्ची फ्राई कर ले.

  5. 5

    अब बर्गर बन्स लेकर बीच में काट लें, बटर, स्पाइस हरी चटनी या रेड चिली सॉस और वेज मेंयोनेज लगाएं. फ्राइडवेजिटेबल रखकर ऊपर कद्दूकस किया हुआ चीज़ स्प्रेड कर,आलू टिक्की रखें.ऊपर फिर से फ्राइड वेजटेबल्स की लेयर डालें, और कद्दूकस किया हुआ चीज़ स्प्रेड करे.ऊपर मिक्स हर्ब्स स्प्रिंकल कर दें.अब कटे हुए दूसरे बर्गर बन्स को ऊपर रखकर ढँक दें. पैन कों गर्म कर बटर डालकर बर्गर को रखें,ऊपर भी बटर स्प्रेड कर दें. फिर ढक्कन लगाकर एक मिनट सेंक लें. गैस बंद कर दें.

  6. 6

    आपकी चीजीं मिक्स वेज आलू टिक्की बर्गर बनकर तैयार है. चाय के समय नाश्ते मे यह बर्गर जरूर बनाये. बर्गर की प्लेटिंग कर ऊपर कद्दूकस किये हुए चीज़ से गार्निंश करें.इसे टोमेटो सॉस, हरी चटनी और मेंयोनेज के साथ गरमा गरम सर्व कर खाने का आनंद लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

कमैंट्स (5)

Similar Recipes