दलिया पुलाव (Dalia pulao recipe in hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#mys
#a
आज मैने हेल्दी भी ओर टेस्टी भी ऐसा दलिया पुलाव बनाया हे वेट लॉस के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है आप भी ट्राय करे

दलिया पुलाव (Dalia pulao recipe in hindi)

#mys
#a
आज मैने हेल्दी भी ओर टेस्टी भी ऐसा दलिया पुलाव बनाया हे वेट लॉस के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है आप भी ट्राय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 1 कपदलिया
  2. 1 चमचघी(दलिया को रोस्ट करने के लिए)
  3. 2 चमचघी
  4. 1 चमचजीरा
  5. 2-3लौंग
  6. 1तेज पत्ता
  7. 1 छोटाटुकड़ा तज
  8. 1प्याज
  9. 1टमाटर
  10. 2-3हरी ओर लाल मिर्च
  11. 1 चमचअदरक लहसुन पेस्ट
  12. 1/2 कपमटर
  13. 3-4 चमचगाजर
  14. 2 चमचचुकंदर
  15. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  17. 1 चमचधनिया पाउडर
  18. 1 चमचपुलाव मसाला
  19. 1/2 चमचगरम मसाला
  20. स्वाद अनुसारनमक
  21. 2 .1/2 कप पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक कड़ाई मे दलिया को घी डाल कर 5 से 6 मिनिट रोस्ट कर ले ओर एक प्लेट में निकाल ले

  2. 2

    अब कूकर में घी गरम करे उसमे जीरा,तेज पत्ता,लौंग, तज का टुकड़ा सब डाल कर सोते करे उसके बाद प्याज़ ओर हरी मिर्च डाले ओर सोते करे अब अदरक लहसुन पेस्ट डाल कर अच्छे से सोते करे

  3. 3

    अब मटर,गाजर और चुकंदर डाले ओर मिक्स करे बाद में नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला ओर पुलाव मसाला डाले ओर मिक्स करे ओर रोस्टेड दलिया डाले

  4. 4

    अब सब मिक्स करे ओर उसमे पानी डाले ओर मिक्स करे अब लास्ट में ऊपर से 1 चमच घी डाले ओर कूकर को बंध करके 2 विसल लगा ले

  5. 5

    अब सर्विंग प्लेट में निकाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes