रॉ मैंगो पुलाव (raw mango pulao recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#HLR
#AWC #AP4
आज मैने कच्चे आम का पुलाव बनाया है जिसमे सब्जियां भी डाली है तो हेल्दी भी और टेस्टी भी बनता है

रॉ मैंगो पुलाव (raw mango pulao recipe in Hindi)

#HLR
#AWC #AP4
आज मैने कच्चे आम का पुलाव बनाया है जिसमे सब्जियां भी डाली है तो हेल्दी भी और टेस्टी भी बनता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 2बाउल चावल
  2. 1/4बाउल हरे मटर
  3. 2कच्चा आम
  4. 2प्याज
  5. 1टमाटर
  6. 3हरी मिर्च
  7. 3 चम्मचबटर
  8. 1 चम्मचऑयल
  9. 1/4 चम्मचराई
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1/6 चम्मचहींग
  12. 2तेज पत्ता
  13. 5-6करी पत्ते
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 2 छोटी चम्मचपुलाव मसाला
  16. आवश्यकतानुसार पानी
  17. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले चावल और मटर को अच्छे से धो कर भिगो ले मेने मटर फ्रीज में से निकले है इसीलिए भिगोया है अब सब सब्जियां कटर में काट ले

  2. 2

    अब एक कूकर में बटर और ऑयल ले ओर गरम करे उसमे राई,जीरा,तेज पत्ता,करी पत्ते ओर हींग डाले ओर बाद में सब सब्जी डाले ओर मिक्स करे

  3. 3

    अब उसमे सब्जी का ही नमक डाले ओर मिक्स करे अब भिगोए हुए चावल डाले ओर मिक्स करे अब पानी डाले ओर मिक्स करे

  4. 4

    अब हल्दी पाउडर,पुलाव मसाला और नमक डाले ओर मिक्स करे अब कूकर को बंध करके 3 विसल लगाए

  5. 5

    अब ठंडा होने पर कूकर को खोले

  6. 6

    अब सर्विंग प्लेट में निकाल कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes