तुअर दाल का सांबर (toor dal ka sambar recipe in Hindi)

varuna jain
varuna jain @cook_25903031
Singoli
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1/2 कपतुअर दाल
  2. 1हरी मिर्च(बारीक कटी हुई)
  3. 1टमाटर(बारीक कटे हुए)
  4. 1प्याज(बारीक कटे हुए)
  5. 1 इंचअदरक का पेस्ट
  6. 2बडी चम्मच तेल
  7. आधी छोटी चम्मच राई
  8. आधी छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. आधी छोटी चम्मच हींग
  12. 1 छोटी चम्मचजीरा
  13. 2 छोटी चम्मचसांबर मसाला
  14. नमक स्वादानुसार
  15. 5-6करी पत्ता
  16. 3साबुत लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले तुअर दाल ले और उसे 2-3 बार धो ले।अब आप कुकर मे तुअर दाल,पानी आवश्यकतानुसार,हल्दी नमक डालकर मिला लें।

  2. 2

    अब कुकर का ढक्कन लगाकर गैस पर रख दें।और 4-5 सीटी आने तक दाल को सोफ्ट होने तक पकाएं।अब दाल हो गई है और दाल को अच्छे से बडे चम्मच की मदद से मिक्स करें।दाल मे अगर पानी कम रह जाए तो उसमे गरम पानी डाले।ठंडा पानी नहीं डाले।

  3. 3

    अब आप कढाई मे तेल लें और तेल को गरम करें।तेल गरम होने के बाद उसमे राई,जीरा,हींग,साबुत लाल मिर्च,करी पत्ता,हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट,प्याज डाल दे और प्याज़ को फ्राए होने दे।अब उसमे टमाटर,पानी डालकर मिक्स कर ले।अब इनमे नमक,धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।टमाटर गल जाए तब तक इनको पकाना है।

  4. 4

    टमाटर अच्छे से गल गए है अब इसमे सांबर मसाला डाल दें और अच्छे से मिला लें।

  5. 5

    अब इसमे तुअर की दाल डाल दे और मिक्स कर ले।और उबाल आने तक दाल को पकाएं।

  6. 6

    अब दाल मे उबाल आ गया है और अब आपका सांबर बनकर तैयार है।

  7. 7

    अब आप इसे इडली आदि के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
varuna jain
varuna jain @cook_25903031
पर
Singoli

Similar Recipes