नूडल्स (noodles recipe in Hindi)

Rekha jain
Rekha jain @rekha01

#mys. #b

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
एक पैकेट नूडल्स
  1. 1पैकेट नूडल्स
  2. 1टमाटर पिसा हुआ
  3. 1 छोटी चम्मचचिली सॉस
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. एक छोटी चम्मचफ्राई करने के लिए तेल
  6. 2मीडियम प्याज़ छिले हुए
  7. 1 छोटी चम्मचसोया सॉस
  8. 1 छोटी चम्मचटमाटर सॉस

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम नूडल्स को एक कढ़ाई में पानी डालकर उबालेगे उबलने के बाद उसे एक थाली में निकालेंगे और उसके ऊपर ठंडा पानी डालकर उसको ठंडा करेंगे

  2. 2

    अब हम एक कडाई लेंगे उसमे हम एक चम्मच तेल डालकर उसे गर्म होने के लिए गेस पर रखेंगे जब तेल गरम हो जाएगा उसके बाद हम कटे हुए प्याज़ डालेंगे और उसके बाद जो हमने टमाटर को पीसकर तैयार किया है उसे हम गर्म तेल में डालेंगे

  3. 3

    अब हम टमाटर की प्यूरी को तेल मे अच्छे से पकायेगे उसके बाद हम उसमें चिली सॉस सोया सॉस और नूडल्स मसाला डालेंगे और नमक स्वाद अनुसार डालेंगे

  4. 4

    अब हम इन मसालों को अच्छे से पकाने के बाद इसमें हम उबले हुए नूडल्स डालेंगे और उसे चम्मच की सहायता से अच्छे से मसालों में मिक्स करेंगे और इसमें टमाटर सॉस डालेंगे और उसे भी मिक्स करेंगे

  5. 5

    और यह हमारा नूडल्स तैयार है अब हम उसे हरे धनिए और हरी मिर्च से सजाकर उसे हम सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha jain
Rekha jain @rekha01
पर

Similar Recipes