वेज चिली गार्लिक नूडल्स (veg chilli garlic noodles recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#mys #b
#noodles
वेज चिली गार्लिक नूडल्स पॉपुलर इंडो चाइनीस नूडल्स है जो चिली ऑयल ,गर्लिक के स्वाद के साथ ताजा हुक्का नूडल्स से तैयार की जाती है

वेज चिली गार्लिक नूडल्स (veg chilli garlic noodles recipe in Hindi)

#mys #b
#noodles
वेज चिली गार्लिक नूडल्स पॉपुलर इंडो चाइनीस नूडल्स है जो चिली ऑयल ,गर्लिक के स्वाद के साथ ताजा हुक्का नूडल्स से तैयार की जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. नूडल्स उबालने के लिए सामग्री
  2. 150 ग्रामनूडल्स
  3. 1 लीटरपानी
  4. 1 बड़ा चम्मचतेल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. चिल्ली ऑयल बनाने के लिए सामग्री*
  7. 8-10सूखी लाल मिर्च
  8. 2-3चक्र फूल
  9. 4-5लौंग
  10. 1 कपतेल(ऑयल)
  11. 4 छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. चिली गार्लिक नूडल्स के लिए सामग्री
  13. 2 बड़े चम्मचतेल
  14. 6-7गार्लिक (लहसुन की कालिया)बारीक कटी हुई
  15. 1प्याज मध्यम आकार के लंबे टुकड़ो में कटा हुआ
  16. 1 छोटा चम्मचचिली फ्लेक्स
  17. 1/2छोटे चम्मच सोया सॉस
  18. 2 बड़े चम्मचटॉमेटो केचप
  19. 1 बड़े चम्मचसिरका
  20. 2 बड़े चम्मचचिली ऑयल
  21. आवश्यकतानुसार उबला हुआ नूडल्स
  22. 1मीडियम शिमला मिर्च लंबे टुकड़ो में कटा
  23. 1मीडियम गाजर लंबे टुकड़ो में कटा
  24. 1/3 कपपत्ता गोभी लम्बे टुकड़ो में कटा
  25. 2लाल मिर्च ताजा स्प्लिट किया गया
  26. गार्निश के लिए*
  27. आवश्यकतानुसार स्प्रिंग अनियन
  28. आवश्यकतानुसार चिल्ली ऑयल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    नूडल्स उबालने के लिए गैस चालू कर एक पैन में पानी और नमक और तेल डालकर उबालेंगे जब पानी मे उबाल आये तो नूडल्स डालेंगे इसे मध्यम आंच पर पकाएंगे पक जाने पर नूडल्स को ठंडे पानी में डाल कर छान लें तेल डाल कर अच्छी तरह मिला लें

  2. 2
  3. 3

    वेज चिली गार्लिक नूडल्स बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर ले

  4. 4

    चिली ऑयल के लिए
    एक कढ़ाई में तेल गरम करें चक्र फूल लौंग सूखी लाल मिर्च डालें भुने अब गैस बंद कर दे जब कढ़ाई मध्यम तापमान पर आए तो लाल मिर्च पाउडर डाल कर अच्छी तरह मिला लें इसे पूरी तरह ठंडा होने पर छान लें और इसे कभी भी उपयोग कर सकते हैं इसे एक जार में भर कर रख दें

  5. 5
  6. 6

    चिली गार्लिक नूडल्स बनाने के लिए एक कढ़ाई में तेल डाले गरम करें लहसुन डाले भुने प्याज़ डाले चिली फ्लेक्स डाले कुछ मिनट के लिए भुने अब सोया सॉस टॉमेटो केचप सिरका तैयार चिली ऑयल डाले अच्छी तरह मिलाएं शिमला मिर्च, गाजर,पत्ता गोभी,लाल मिर्च डाले सभी चीजों को अच्छी तरह मिला दे साथ में काली मिर्च पाउडर और नमक भी मिला दे एक मिनट पका ले (ध्यान रहे आंच तेज हो) नूडल्स डाल दें इसे भी अच्छी तरह मिला दे आखिर में स्प्रिंग अनियन और चिली ऑयल से गार्निश करे

  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10

    तैयार है वेज चिली गार्लिक नूडल्स,अब इस पर स्प्रिंग अनियन और चिली ऑयल डाल कर गरमा गरम सर्व करें

  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes