मसाला राजमा (Masala rajma recipe in hindi)

Parul
Parul @parulgarg

मसाला राजमा (Masala rajma recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

चार लोग
  1. 250 ग्रामराजमा
  2. 2 गिलास पानी
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 1 चुटकीमीठा सोडा
  5. चौक या तड़के के लिए
  6. 3टमाटर बारीक कटे हुए
  7. 2प्याज पारी कटे हुए
  8. 5-7लहसुन की कलियां बारीक कटी हुई
  9. 1/2 चम्मचअदरक बारीक कटी हुई
  10. 1/2 चम्मच जीरा
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1/2 चम्मचराजमा मसाला पाउडर
  17. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  18. 1 चम्मचफ्रेश मलाई या क्रीम
  19. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आपको राजमा को धोकर अच्छी प्रकार भिगोना है मैंने राजमा को 8 घंटे पहले भिगो दिया था अब राजमा को कुकर में डाल कर दो गिलास पानी के साथ नमक और मीठा सोडा डालने के बाद सिटी लगाकर नरम बनाना है

  2. 2

    हम छोंक की तैयारी के लिए एक पैन में तेल डाले। तेल गर्म होने पर जीरा डालेंगे और साथ में अदरक और बारीक कटी हुई लहसुन डालकर भून लेंगे। अब प्याज़ और टमाटर भी डालकर अच्छी प्रकार भून लेंगे।

  3. 3

    अब इसमें सभी सूखे मसाले डालेंगे और लगातार चलाते हुए इसे भून लेंगे ।इसमें एक चम्मच मलाई भी डाल देंगे और इसे फिर भून लेंगे।

  4. 4

    अब इसमें उबले हुए राजमा डाल कर इसे ढककर 5 से 7 मिनट और पका लेंगे।

  5. 5

    आपके मसाला राजमा तैयार हैं ।इसे रोटी या प्लेन राइस के साथ परोसें। धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul
Parul @parulgarg
पर

कमैंट्स

Similar Recipes