राजमा पनीर (rajma paneer recipe in hindi)

kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad

राजमा पनीर (rajma paneer recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
5 लोग
  1. 250 ग्राम राजमा
  2. 50 ग्रामखड़ी मसूर दाल
  3. 50 ग्रामहरी मूंग दाल
  4. 2प्याज
  5. 200 ग्रामपनीर
  6. 4हरी मिर्च
  7. 2 इंचअदरक
  8. 10 कलीलहसुन की
  9. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  10. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगोलकी पाउडर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. 200मिली सरसोंतेल
  14. स्वाद के अनुसारनमक
  15. 1तेजपत्ता एक खरा लाल मिर्च
  16. 2लाल बड़ा टमाटर
  17. 50 ग्रामधनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले राजमा मसूर मूंग दाल को 10 मिनट पानी से धो कर थोड़ी देर फुल ने दे

  2. 2

    अब कुकर में दोनों दाल राजमा नमक हल्दी दो कप पानी कप पानी डालकर दो सिटी फुल गैस दो सिटी सिम गैस पर पकाएं

  3. 3

    अब जार मैं प्याज़ लहसुन अदरक हरी मिर्च का पेस्ट बना लें

  4. 4

    अब कढ़ाई चढ़ाकर पनीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उसे फ्राई कर लें अब बची हुई तेल में तेजपत्ता गोटा लाल मिर्च डालकर चटकने दे फिर इसमें पीसी हुई सभी मसालों को डालें हल्दी नमक जीरा गोलकी धनिया डाल कर थोड़ी देर भुने अब कटी हुई टमाटरडालें इसे अच्छी तरह चलाएं और ढक्कन से ढक दें

  5. 5

    जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो उबली हुई राजमा डालें इसे भी 2 मिनट पकाएं

  6. 6

    अब इसमें दो कप पानी डालकर गरम मसाला पनीर डालें अब इसे ढक्कन से ढककर 5 मिनट छोड़ दें

  7. 7

    अब राजमा पनीर मसाला तैयार है इससे धनिया पत्ता से सजाकर गरमागरम तंदूरी या प्लेन रोटी के साथ सर्व करें

  8. 8

    कैसी लगी मेरी रेसिपी प्लीज कमेंट बॉक्स में बताएं एक लाइक कमेंट जरुर दें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad
पर

कमैंट्स

Similar Recipes