नमकीन सेवई (Namkeen sevai recipe in hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#mys
#c
#fd
@SudhaAgrawal123
नमकीन सेवई एक स्वास्थ्यवर्धक स्वादिष्ट रेसिपी है ये खाने में जितनी स्वादिष्ट है उतनी ही बनाने में भी आसान है बहुत ही कम समय में ये स्वादिष्ट नास्ता तैयार किया जा सकता है
मैंने ये रेसिपी @SudhaAgrawal123 की रेसिपी से प्रेरित होकर बनाया है थोड़े से परिवर्तन के साथ

नमकीन सेवई (Namkeen sevai recipe in hindi)

#mys
#c
#fd
@SudhaAgrawal123
नमकीन सेवई एक स्वास्थ्यवर्धक स्वादिष्ट रेसिपी है ये खाने में जितनी स्वादिष्ट है उतनी ही बनाने में भी आसान है बहुत ही कम समय में ये स्वादिष्ट नास्ता तैयार किया जा सकता है
मैंने ये रेसिपी @SudhaAgrawal123 की रेसिपी से प्रेरित होकर बनाया है थोड़े से परिवर्तन के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1+1/2 कप सेवई
  2. 2 बड़े चम्मचमूंगफली
  3. आवश्यकतानुसार कढ़ी पत्ता
  4. 1 छोटी चम्मचसरसों
  5. 1 छोटाबारीक़ कटा प्याज़
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1बारीक़ कटा छोटा टमाटर
  8. 2-3 चम्मचबारीक़ कटा शिमला मिर्च
  9. 1/2 कपमटर
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 1/2पैकेट मैगी मसाला
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सेवई को भुन लीजिये

  2. 2

    अब पानी को उबाल लीजिये और उबलते पानी में सेवई, थोड़ा सा नमक और 1चम्मच तेल डाल कर पका लीजिये

  3. 3

    फिर सेवई को चेक कर लीजिये उसके बाद सेवई को छन्नी पर डाल दीजिये और उस पर ठंडा पानी डाल दीजिये जिससे सेवई खिली खिली रहे

  4. 4

    अब कढ़ाई में मूंगफली भुन लीजिये और सभी सब्ज़ी को छोटा छोटा काट लीजिये और मटर को हल्का सा उबाल लीजिये

  5. 5

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमे सरसों, करी पत्ता, डाल कर चटका लीजिये फिर हरी मिर्च डाल दीजिये उसके बाद बारीक़ कटा प्याज़ डाल कर पिंक होने तक भुन लीजिये

  6. 6

    फिर टमाटर, शिमला मिर्च, और उबले हुए मटर डाल कर मिक्स कीजिये और नरम होने तक भुन लीजिये

  7. 7

    अब सेवई डाल दीजिये फिर लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और मैगी मसाला डाल कर मिक्स कीजिये और 1से 2मिनट भुन लीजिये

  8. 8

    सेवई में अब भुनी हुई मूंगफली डाल दीजिये

  9. 9

    अब हमारी नमकीन सेवई तैयार है इसे प्लेट में निकाल कर गर्मागर्म सर्व कीजिये

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes