नमकीन सेवई मसाला (namkeen sevai masala recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#BF
सुबह के नाश्ते में नमकीन सेवई मसाला बहुत अच्छा लगता हैं. जल्दी भी बन जाता हैं और सबको पसंद भी आता हैं.जितना मन चाहे उतनी अपनी मनपसंद सब्जियां डाले और पौष्टिक बनाए. सुबह के भागम -भाग में यह बिना किसी झंझट के आसानी से बन जाता हैं. मैंने इसे आसान तरीके से बनाया हैं .इसका चटपटा स्वाद सभी को भाता हैं.आइए देखते हैं इसे बनाने की विधि

नमकीन सेवई मसाला (namkeen sevai masala recipe in Hindi)

#BF
सुबह के नाश्ते में नमकीन सेवई मसाला बहुत अच्छा लगता हैं. जल्दी भी बन जाता हैं और सबको पसंद भी आता हैं.जितना मन चाहे उतनी अपनी मनपसंद सब्जियां डाले और पौष्टिक बनाए. सुबह के भागम -भाग में यह बिना किसी झंझट के आसानी से बन जाता हैं. मैंने इसे आसान तरीके से बनाया हैं .इसका चटपटा स्वाद सभी को भाता हैं.आइए देखते हैं इसे बनाने की विधि

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1.3 कपरोस्ट की हुई सेवई
  2. 1बड़ा आलू (छोटे टुकड़ों में कटा)
  3. 1/2 कपहरी फ्रोजन मटर
  4. 1प्याज (बारीक कटा)
  5. 1छोटी शिमलामिर्च (छोटे टुकड़ों में कटा)
  6. 1टमाटर (बारीक कटा)
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचसरसों
  9. 1/3 चम्मचहल्दी
  10. 1 चम्मचचिंग का मसाला या कोई भी मसाला
  11. आवश्यकतानुसारहरी धनिया
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

लगभग 25 मिनट
  1. 1

    ❇ सबसे पहले सभी सब्जियों को धोकर,साफ कर चित्रानुसार छोटा- छोटा काट लें.

  2. 2

    ❇ कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें हरीमिर्च डालकर फ्राई कर लें.
    ❇ सरसों डाले और फटकने दें. हरी मिर्च डालकर कुछ सेकेन्ड तक फ्राई करें.
    ❇ अब बारीक कटे हुए प्याज़ डालकर फ्राई करें और गुलाबी कर लें.

  3. 3

    ❇ अब छोटे चौकोर साइज में कटे आलू को डालकर कुक करें.
    ❇ अब मटर फिर टमाटर डालें और ढककर पकाएं.
    ❇ हल्दी पाउडर डालें. बीच - बीच में चलाते भी रहें.
    ❇ जब सब्जी लगभग पक जाए तो सबसे अन्त में शिमलामिर्च डालें और 2 मिनट तक और पकाए.

  4. 4

    ❇ अब चिंग का मसाला डाले और अच्छी तरह मिला दें.
    ❇ रोस्ट की हुई सेवैया डालें और मिक्स करें.

  5. 5

    ❇ सेवई में लगभग 1.5 कप पानी डालकर पकाएं.इसी समय नमक भी डाल दे.
    ❇ जब सेवइयां पक और पानी सूख जाएं तो गैस अॉफ कर दें. ऊपर से हरी धनिया से गार्निश करें.

  6. 6

    ❇ गरम- गरम नमकीन सेवई मसाला को सर्व करें और चाय के साथ आनन्द लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes