नमकीन सेवइयां (namkeen seviyan recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#mys #c
#FD
ऐसे सेवइयां चटपटी स्वादिष्ट खाने में मजेदार और सभी सब्जियों से भरपूर पौष्टिक भी होती है

नमकीन सेवइयां (namkeen seviyan recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#mys #c
#FD
ऐसे सेवइयां चटपटी स्वादिष्ट खाने में मजेदार और सभी सब्जियों से भरपूर पौष्टिक भी होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसेवइया
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1 कटोरीकटी पत्ता गोभी
  4. 1/2 कटोरीमटर के दाने
  5. 1/2 कटोरीस्वीट कॉर्न
  6. 1/2 कटोरी बींस कटी हुई
  7. 2प्याज
  8. आवश्यकतानुसारमैगी मसाला
  9. 1 चम्मचचिंग्स फ्राइड राइस मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक प्लेट में से सेवइया निकाल ले अब इसे भारी तले की कढ़ाई में कोरा भूनले एक तरफ सारी सब्जियां प्लेट में काटे आप चाहे तो सेवई एक चम्मच घी मे भी भून सकते हैं

  2. 2

    फिर कढ़ाई में तेल चढ़ाएं उसमें राई तड़काए और हरी मिर्च काट के डालें फिर प्याज़ को पहले ही काट लें उसे भी इसमें डालें

  3. 3

    प्याज भून जाने पर उसने पहले स्वीट कॉर्न फिर पत्ता गोभी डालकर भूनें फिर उसमें बींस डालें सब्जियां बहुत गलाना नहीं है

  4. 4

    अब इसमें चिंग्स मसाला डालें उसके बाद मैगी मसाला डालें सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करें सब्जी को ऐसे ही चलाते रहना है ढकना नहीं है जिससे यह क्रंची रहे

  5. 5

    अब इसमें भूने हुई सेवइयां डालें फिर इसमें नमक डालें फिर से सेवई को अच्छे से मिक्स कर ले उसके बाद एक गिलास पानी डाल दें इसे ढक के पकने दें

  6. 6

    थोड़ी देर बाद खोल कर देखें अगर सेवइयां गल गई हैं तो गैस बंद कर दे और नहीं तो 5 मिनट के लिए और ढक दें फिर इसे प्लेट में निकाल कर नींबू निचोड़ कर सॉस के साथ सर्व करें आप चाहे तो ऊपर से पनीर भी घीस के डाल सकते हैं

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes