बैंगन का भरता (Baigan ka bharta recipe in hindi)

Geeta
Geeta @geeta123

#MC

बैंगन का भरता (Baigan ka bharta recipe in hindi)

#MC

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 1बैंगन
  2. 2टमाटर
  3. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  4. 2हरी मिर्च
  5. 2 टेबल स्पूनतेल
  6. 2 - 3 टेबल स्पून हरा धनिया(बारीक कटा हुआ
  7. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  8. 1/2 पिंचहींग
  9. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचधनियां पाउडर
  11. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  13. 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    भरता बनाने के लिए बैंगन को धोकर पानी सूखने तक सूखा लीजिए. इसके बाद बैंगन के चारों ओर तेल लगाकर चिकना कर लीजिए (ऐसा करने से बैंगन अच्छे से भुनता है और इसका छिलका भी आसानी से उतर जाता है).

  2. 2

    फिर, बैंगन में 3 से 4 जगह चाकू से छेद करके इन छेद में हींग भर दीजिए. गैस अॉन कीजिए और इस पर जाली स्टैंड लगाइए और बैंगन को भूनने के लिए जाली स्टैंड पर रख दीजिए.

  3. 3

    थोड़ी-थोड़ी देर में बैंगन को धुमाते रहिए और ऎसे ही चारों तरफ बैंगन को घुमाकर भून लीजिए.

  4. 4

    इसी बीच मसाला तैयार कर लीजिए. इसके लिए मिक्सर जार में टमाटर को बड़े-बड़े टुकड़ों में काटकर डाल दीजिए. साथ में हरी मिर्च को दो भाग करते हुए काट दीजिए और अदरक को भी मोटा मोटा काट कर जार में डालकर पेस्ट तैयार कर लीजिए.

  5. 5

    बैंगन को बीच-बीच में दबाकर चैक कर लीजिए कि यह सही से भुना या नही. जब यह आसानी से दबने लगे, गैस बंद कर दीजिए और इसे एक प्लेट में रख लीजिए. बैंगन को थोडा़ ठंडा होने दीजिए. आंच पर बैंगन भूनने में 10 मिनिट लगे हैं. बैंगन के ठंडा होने के बाद, बैंगन को छीलकर इसका डंठल हटा दीजिए और छिले हुए बैंगन को एक प्याली में रख लीजिए.

  6. 6

    पैन में तेल डाल कर गरम कीजिए. गरम तेल में बची हुई हींग और जीरा डाल दीजिए, जीरा चटखने के बाद, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और बारीक कटा हुआ अदरक डालकर मसाले को हल्का सा भून लीजिए. इस मसाले में टमाटर-मिर्च-अदरक का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिला दीजिए. मसाले को तब तक भूनिए जब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तलने लगे.

  7. 7

    मसाला भुन जाने के बाद, इसमें गरम मसाला और नमक भी डालकर मिक्स कर दीजिए. साथ ही भुने हुए बैंगन को काटकर मसाले में डालकर अच्छे से मिला दीजिए.

  8. 8

    भर्ते में थोड़ा सा हरा धनिया डालकर मिक्स कर लीजिए. फिर भर्ते को 3 से 4 मिनिट ढककर धीमी आग पर पकने दीजिए ताकि मसाले अच्छे से बैंगन में मिक्स हो जाएं.

  9. 9

    4 मिनिट बाद, बैंगन का भरता बनकर तैयार है. गैस बंद कर दीजिए और भर्ते को प्लेट में निकाल लीजिए. सब्जी के ऊपर हरे धनिये को डाल कर सजाइए. गरमागरम बैंगन का भरता परांठे, चपाती या नान किसी के भी साथ परोसिए और खाइए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta
Geeta @geeta123
पर

कमैंट्स

Similar Recipes