पोहा पराठा (poha paratha recipe in Hindi)

Pranshi
Pranshi @parth100

पोहा पराठा (poha paratha recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
दो व्यक्ति
  1. 2 कपआटा
  2. 2प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1बाउल पोहे (चिवड़ा)
  6. स्वाद अनुसारनमक,मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. आवश्यकतानुसारहरी धनिया पत्ती
  11. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    गेहूं के आटे में पानी डालकर मुलायम आटा गूंथ कर रख दे।

  2. 2

    अब स्टफिंग तैयार करने के लिए गैस पर कड़ाही गरम करके तेल डालकर गरम करें।जीरा डाल कर प्याज, हरी मिर्च डालकर भूनें।प्याज का कच्चापन निकल जाए तब टमाटर, धनिया पत्ती मिलाएं।पोहे भी धो कर मिला दें।
    सभी सूखे मसाले डाल दें। अमचूर, गरममसाला भी मिला लें।लीजिये भरावन का मसाला तैयार है।पोहा गलाना नहीं है।कुरकुरा रहने दें।

  3. 3

    आटे की लोई लेकर बेल ले।उस पर तेल लगा कर पोहे की भरावन रख कर वापिस गोल समेट लें।

  4. 4

    पराठा बेल कर गरम तवे पर डाल लें।दोनों तरफ तेल लगा कर करारा शेक लें।

  5. 5

    गरमागरम पराठा खाने के लिए तैयार है। आचार या चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pranshi
Pranshi @parth100
पर

Similar Recipes