रोटी पोहा रेप (roti poha wrap recipe in Hindi)

Pinky jain
Pinky jain @pinky460
Andhra Pradesh

#left(विथ लेफ्ट फूड)
सुबह के नाश्ते के पोहे भी बच गए और लंच का रोटी भी बच गया तो मैंने दोनों से एक यूनिक रेसिपी बनाई है बच्चों के लिए तो बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी भी है वैसे तो बच्चे रोटी खाते नहीं है तो इस बहाने रोटी भी खा लेंगे और अगर सुबह का पोहा बच जाए तो वह भी वेस्ट नहीं होगा। पोहा के साथ-साथ अगर आपके पास रोटी बहुत ज्यादा है तो एक दो रोटी भी पीस सकते हैं।

रोटी पोहा रेप (roti poha wrap recipe in Hindi)

#left(विथ लेफ्ट फूड)
सुबह के नाश्ते के पोहे भी बच गए और लंच का रोटी भी बच गया तो मैंने दोनों से एक यूनिक रेसिपी बनाई है बच्चों के लिए तो बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी भी है वैसे तो बच्चे रोटी खाते नहीं है तो इस बहाने रोटी भी खा लेंगे और अगर सुबह का पोहा बच जाए तो वह भी वेस्ट नहीं होगा। पोहा के साथ-साथ अगर आपके पास रोटी बहुत ज्यादा है तो एक दो रोटी भी पीस सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4रोटी के लिए
  2. आवश्यकतानुसारजितने बचे हुए हो वो पोहे
  3. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  4. आवश्यकतानुसारतेल पोहे की टिक्की सेकने के लिए
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  8. 2 चम्मचकटी धनिया पत्ती
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 4 चम्मचशेजवान सॉस
  11. 8 चम्मचमायोनिस
  12. 1/4 कपबॉयल्ड कॉर्न
  13. 4 चम्मचमक्खन
  14. 1 चम्मचचाट मसाला
  15. 2क्यूब चीज़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बचे हुए पोहे को मिक्सी में पीस लें फिर उसके अंदर हल्दी लाल मिर्च पाउडर,कॉर्न फ्लोर, धनिया पाउडर,चाट मसाला डाल के अच्छे से मिक्स कर ले।

  2. 2

    फिर उस मिक्सचर में से छोटी-छोटी टिकिया कर ले कटलेट्स की तरह मैंने स्क्वायर शेप दिया है।

  3. 3

    अभी रोटी के तवे पर डोसा के तवे पर उसको शैलो फ्राई कर ले।

  4. 4

    अभी रोटी ले उसके ऊपर शेजवान चटनी माया नाइस ब्रेड करें फिर उसके ऊपर दो टिक्की रखें फिर उसके ऊपर चीज़ कद्दूकस करके लगाए, बॉयलेड कॉर्न रखे और चाट मसाला छिडके।

  5. 5

    फिर उसको दोनों तरफ से पैक कर ले।

  6. 6

    अभी कढ़ाई में मक्खन लगाए फिर उसके अंदर रेप रोटी को रखें और दोनों तरफ से शैलो फ्राई करें गोल्डन ब्राउन होने तक उसको चारों तरफ से सेके।

  7. 7

    जब दोनों तरफ से और साइड किसी भी गोल्डन राम हो जाए तो उसको पढ़ना परम चटनी और सॉस के साथ पड़ोसी ऊपर और भी चीज़ लगा सकते हैं।

  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pinky jain
Pinky jain @pinky460
पर
Andhra Pradesh

Similar Recipes