मुंग दाल का हलवा (moong dal ka halwa recipe in Hindi)

Ashika Somani
Ashika Somani @cook_29601319

कूकपैड में आपको ये रेसिपी बहुत ही पसंद आयेगा! जल्दी से बने वाला रेसिपी है इसलिए आप इसे जरूर देखिये! #meetha

मुंग दाल का हलवा (moong dal ka halwa recipe in Hindi)

कूकपैड में आपको ये रेसिपी बहुत ही पसंद आयेगा! जल्दी से बने वाला रेसिपी है इसलिए आप इसे जरूर देखिये! #meetha

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५
  1. 1 कपमुंग दाल
  2. 1 कपपाउडर चीनी
  3. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  4. 10-12काजू
  5. 1चुटकी केसर
  6. 1 कपघी
  7. 3 कपपानी

कुकिंग निर्देश

४५
  1. 1

    आपको १ कपमूंग दाल को अच्छे से धो कर २ मिनिट के लिऐ भिगोकर रख दे! फिर छलनी में रखे ताकि उसका पानी पूरा निकाल जाए १० -१५ मिनट! मुंग दाल पूरा सुख जाए!

  2. 2

    एक कड़ाई ले उसमें ४ चम्मच घी गरम करे! घी आप अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते है! उसमें मूंग दाल डाले और लाला होने तक पकने दे! घी थोड़ा ही गरम करे! धीमी आंच में डाल को हिलाते रहे और पकाइए!

  3. 3

    फिर दाल को ठंडा होने डे! आप उसको दरदरा पीसे! एक बाउल में उसे निकाल ले! उसमें चीनी पाउडर डाले १ कप काजू तोड़कर डाले! १ चुटकीकेसर डाले और अच्छे से मिक्स करे ताकि कोई गाट नही रहे!

  4. 4

    मिक्स होने के बाद, एक कड़ाई ले उसमें घी गरम करे! और २ कप मिक्स किया हुआ डाले! और बाकी का दाल आप २ महीना तक टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख सकते है! घी अपने हिसाब से डाले! घी गरम होने के बाद उसमें मूंग दाल का पाउडर डाले और १ साइड में ३ कप पानी गरम करने रख दे!

  5. 5

    मुंग दाल सीखने बाद उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डाले! और पानी डालने के बाद ३ मिनिट के लिऐ धक कर रख दे! फिर उसे तेज आंच में चलाते रहे और जब तक पानी न छोड़ दे!

  6. 6

    हमारा मूंग दाल का हलवा बनके तयार है ! ऊपर से आप थोड़ा इलायची पाउडर भी डाल सकते है! अब इसे परोसे और आनंद उठाएं! और जो पाउडर हमने बनाया था वो हम कभी भी उसे कर सकते है २ महीना में और जल्दी से भी बन जाता है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ashika Somani
Ashika Somani @cook_29601319
पर

Similar Recipes