मोहनथाल (mohanthal recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#meetha

मोहनथाल बेसन से बनाई जाने वाली मिठाई है ।
ये दानेदारबरफ़ी जैसी होती है खाने मै बहुत स्वादिष्ट और सौंधी ख़ुशबू वाली होती है।

मोहनथाल (mohanthal recipe in hindi)

#meetha

मोहनथाल बेसन से बनाई जाने वाली मिठाई है ।
ये दानेदारबरफ़ी जैसी होती है खाने मै बहुत स्वादिष्ट और सौंधी ख़ुशबू वाली होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०-५० मिनिट
७-८ लोग
  1. 2 कटोरीबेसन
  2. 1/2 कपदूध
  3. १ कटोरी चीनी
  4. १/४ कटोरी दूध
  5. २ चम्मच कटे बादाम
  6. २ चम्मच कटे पिस्ते
  7. २ इलायची का पाउडर
  8. १ कटोरी घी

कुकिंग निर्देश

४०-५० मिनिट
  1. 1

    बेसन और चीनी को सामान आकार की कटोरी से नाप कर निकाल लें।

  2. 2

    बेसन को छान कर २ चम्मच घी और १/४ कटोरी दूध डाल कर अंगुलियों से अच्छी तरह से मिला लें।
    अब कड़ाही मै बाक़ी घी डाल कर गरम करें और बेसन के मिश्रण को डाल कर चलाते हुए भूने।
    इसको सुनहरा होने तक भून लेना है।

  3. 3

    चीनी और पानी को मिला कर आँच पर रख दें और २ तार की चाशनी बना लें।आँच को बंद कर दें।

  4. 4

    अब भूने बेसन को चाशनी मै डाल कर लगातार चलाते हुए मिलाएँ, जब तक मिलाएँ जब तक मिश्रण गाढ़ा हो कर सख़्त होने लगे।

  5. 5

    इसको घी लगी प्लेट मै जमने के लिए डाल दें, उपर इलायची और कटे पिस्ता बादाम छिड़क दें।

  6. 6

    जैम जाने के बाद टुकड़ों मै काट लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes