पीयूष(piyush recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#box #a
#ebook2021 #week7

पीयूष महाराष्ट्र और गुजरात मै बनाई जाने वाला एक पेय है जो ताजी छाछ और श्री खंड से बनती है , थोड़ी मात्रा मै इसमें दूध भी डाला जाता है।
गर्मियों मै इसको पीने से ताज़गी मिलती है और ये हमारे पेट को बहुत देर तक तृप्त रखता है।
इसने डाला जाने वाले केसर ,जायफल और इलायची इसको एक अलग ही स्वाद प्रदान करते है।
श्रीखंड को आप पहले से बना कर रख सकते है।

पीयूष(piyush recipe in hindi)

#box #a
#ebook2021 #week7

पीयूष महाराष्ट्र और गुजरात मै बनाई जाने वाला एक पेय है जो ताजी छाछ और श्री खंड से बनती है , थोड़ी मात्रा मै इसमें दूध भी डाला जाता है।
गर्मियों मै इसको पीने से ताज़गी मिलती है और ये हमारे पेट को बहुत देर तक तृप्त रखता है।
इसने डाला जाने वाले केसर ,जायफल और इलायची इसको एक अलग ही स्वाद प्रदान करते है।
श्रीखंड को आप पहले से बना कर रख सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनिट
2 लोग
  1. 500 ग्रामगाढ़ा दही
  2. 1 ग्लासताजी छाछ
  3. १ /२ गिलास दूध
  4. चीनी आवश्यकतानुसार
  5. २ चम्मच केसर दूध मै भीगा हुया
  6. २ चुटकी जायफल
  7. २ इलायची का पाउडर
  8. १ चम्मच कटे बादाम सजाने के लिए
  9. १ चम्मच कटे पिस्ते

कुकिंग निर्देश

१५ मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले श्रीखंड बनाने के लिए दही को कपड़े मै छानने के लिए रख देंगे इस कपड़े को छलनी के ऊपर रख देंगे इसको लगभग ५-६ घंटे इस तरह रखेंगे टो हमें श्रीखंड बनाने के लिए बिना पानी का चक्का दही मिल जाएगा।

  2. 2

    इस चक्का दही मै, दो। चम्मच केसर भीगा दूध,२-३ चम्मच पिसी चीनी मिला देंगे और दो चुटकी जायफल को घिस कर डाल देंगे साथ मै दो इलायची का पाउडर भी मिला देंगे श्री खंड तैयार है इसको फ़्रिज मै रख देंगे।

  3. 3

    १ गिलास ताज़ा बिना पानी का छाछ, १/२ गिलास दूध २ चम्मच पिसी चीनी और श्रीखंड को मिक्सर जार मै डाल कर मिक्स कर लेंगे।

  4. 4

    अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे और गिलास मै डाल कर ठंडा कर लेंगे ऊपर से बादाम और पिस्ता से सजाएँगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes