मोहनथाल (mohanthal recipe in Hindi)

Juli Dave
Juli Dave @julibendave

#ST1
gujarat
पोस्ट २

मोहनथाल गुजरात की एक पारंपरिक मिठाई है जो बेसन, घी, शक्कर व
ड्राई फ्रूट्स से मिलकर बनती है | यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती और
इसे घर में आसानी से बनाया जा सकता है | मोहनथाल गुजरात की एक
पारंपरिक मिठाई है जो बेसन, घी, शक्कर व ड्राई फ्रूट्स से मिलकर बनती
है | यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती और इसे घर में आसानी से बनाया
जा सकता है | यह मिठाई भगवन श्री कृष्णकी प्रिय मिठाई है ,इसी लिए इसे
मोहनथाल के नाम से जाना जाता है। मोहनभोग और बेसन बर्फी भी कहते है
इसे,पर हमारे गुजरातमे तो मोहनथाल ही,,,और हर उत्सव-त्यौहार पर घर घर
बनती है ये मिठाई।

मोहनथाल (mohanthal recipe in Hindi)

#ST1
gujarat
पोस्ट २

मोहनथाल गुजरात की एक पारंपरिक मिठाई है जो बेसन, घी, शक्कर व
ड्राई फ्रूट्स से मिलकर बनती है | यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती और
इसे घर में आसानी से बनाया जा सकता है | मोहनथाल गुजरात की एक
पारंपरिक मिठाई है जो बेसन, घी, शक्कर व ड्राई फ्रूट्स से मिलकर बनती
है | यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती और इसे घर में आसानी से बनाया
जा सकता है | यह मिठाई भगवन श्री कृष्णकी प्रिय मिठाई है ,इसी लिए इसे
मोहनथाल के नाम से जाना जाता है। मोहनभोग और बेसन बर्फी भी कहते है
इसे,पर हमारे गुजरातमे तो मोहनथाल ही,,,और हर उत्सव-त्यौहार पर घर घर
बनती है ये मिठाई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपबेसन
  2. 1 कपघी
  3. 1 कपचीनी
  4. 4 चम्मचदूध
  5. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 1/2 चम्मचगुलाबजल
  7. 10-12केसर क धागे
  8. 1 चम्मचबादाम कटे हुए
  9. 1 चम्मचपिस्ता कटे हुए
  10. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मोहनथाल मिठाई बनाने के लिए सबसे पहले बेसन में 3 बड़े चम्मच घी और
    बड़े चम्मच दूध डालकर चम्मच से अच्छी तरह मिक्स करें |
    चम्मच से मिक्स करने के बाद हाथों से मिक्स करें और 15 - 20 के
    लिए ढककर रख दें और 20 मिनिट बाद छलनी से अच्छी तरह छान लें |

  2. 2

    एक कटोरी में 3 - 4 चम्मच पानी लेकर उसमें केसर के धागे भिगो दीजिये
    और और इसे ढककर एक किनारे रख दीजिये |

  3. 3

    इसके बाद कढ़ाई को गैस में चढ़ा कर उसमें घी डालें और घी को तेज आंच में
    गर्म करें घी गर्म होने पर उसमे बेसन वाला मिश्रण डालें |
    बेसन वाला मिश्रण घी में डालने के बाद गैस की आंच को मीडियम कर दें
    और चम्मच से चलाते हुए बेसन का रंग गोल्डन होने तक भुनें |
    जब बेसन अच्छी तरह भुन जाए और उसका रंग चेंज हो जाए तब गैस को बंद
    कर दें और कढ़ाई सहित इसे 15 मिनिट के लिए अलग रख दें |

  4. 4

    अब इसके लिए चाशनी तैयार करेंगे चाशनी बनाने के लिए एक पैन को गैस में
    रख कर उसमें 1 कप शक्कर और 1 कप पानी डालें |
    अब इसे तेज आंच में एक उबाल आने तक पकाएं उबाल आने के बाद गैस की
    आंच को मीडियम कर दें और दो तार की चाशनी बनने तक पकाएं |

  5. 5

    दो तार की चाशनी बनने में करीब 7 - 8 मिनिट का समय लगता है फिर गैस बंद
    करके चाशनी में गुलाब जल, केसर वाला पानी डालें |
    इसके बाद इलायची पाउडर डालकर चम्मच से अच्छी तरह चलाएं और फिर किसी
    प्लेट या डिब्बे को घी से ग्रीस कर दें |
    अब इस चाशनी को बेसन वाले मिश्रण में डालकर कर चम्मच से अच्छी तरह चलाएं
    जब तक बेसन गाढ़ा न हो जाए और इसे ग्रीस वाले प्लेट या डिब्बे में रखें |

  6. 6

    इसके बाद इसमें कटे हुए बादाम और पिस्ता के टुकड़े डालें और 1 से 2 घंटे के लिए सेट
    होने रख दें फिर एक - दो घण्टे बाद इसके पीस काट लें |
    ध्यान रहे मोहनथाल मिठाई बनाते के बाद इसे सेट होने या जमने के लिए फ्रिज में न रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Juli Dave
Juli Dave @julibendave
पर

Similar Recipes