मसाला पत्ता गोभी (Masala patta gobhi recipe in hindi)

Charu sethi
Charu sethi @Sethi980
India

मसाला पत्ता गोभी (Masala patta gobhi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
छह व्यक्ति
  1. 1/2 किलोपत्ता गोभी
  2. 4आलू
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  7. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. चुटकीभर हींग
  10. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पत्ता गोभी ले

  2. 2

    पत्ता गोभी को बारीक बारीक काट लीजिए और साथ ही साथ आलू को भी छील करके काट लीजिए और धो लीजिए

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें और हींग और जीरा चटका ले

  4. 4

    जब हींग और जीरा चटक जाए तो आलू और पत्ता गोभी को कढ़ाई में डाल दीजिए

  5. 5

    अब इसमें बताए गए सारे मसाले डाल दीजिए

  6. 6

    अब मसालों को अच्छी तरह चला कर के कढ़ाई को प्लेट से ढक दीजिये और 5 मिनट के लिए पकने दें
    5 मिनट बाद फिर से सब्जी को चलाइए और दोबारा ढक दें
    सब्जी में थोड़े से आलू को हाथ से तोड़ कर देखें कि यह गल गए हैं या नहीं

  7. 7

    अब अंत में ऊपर से गरम मसाला और खटाई डालकर के सब्जी को अच्छे से चला कर के गैस को बंद कर दें और ढक करके रख दें
    अब सब्जी को पराठे के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Charu sethi
Charu sethi @Sethi980
पर
India

Similar Recipes