लिट्ठी और आलू का चोखा (Litti aur aloo ka chokha recipe in hindi)

nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21

#rb
#aug
बिहार का बहुत ही फेमस डिश ही लिट्टी और चोखा।

लिट्ठी और आलू का चोखा (Litti aur aloo ka chokha recipe in hindi)

#rb
#aug
बिहार का बहुत ही फेमस डिश ही लिट्टी और चोखा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनिट
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपसत्तू
  3. 1बारीक कटा प्याज
  4. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  5. 1नींबू का रस
  6. 1 चम्मचअचार का मसाला
  7. 1/4 चम्मचजीरा या अजवाइन
  8. 1 चम्मचतेल मोयन के लिए
  9. आलू का चोखा के लिए
  10. 2 - 3 आलू
  11. 2टमाटर
  12. 2प्याज
  13. 4-5लहसुन
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1 चम्मचसरसो का तेल
  16. 1/2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

४० मिनिट
  1. 1

    आटे में नमक और जीरा डाल कर मिक्स करे फिर तेल का मोयन डाले और पानी डाल कर आटा गूंथ लें।और ५ मिनिट तक ढक कर रख दे।

  2. 2

    अब सत्तू में कटा प्याज,हरी मिर्च, अचार का मसाला, नींबू का रस डाल कर अच्छे से मिक्स करे।

  3. 3

    अब आटे की छोटी लोई ले कर उसे कटोरी के शेप में बना कर सत्तू का मसाला भरे और बंद कर बॉल बना ले।

  4. 4

    इस तरह सब लिट्टी बना ले अब अप्पन पेन को ग्रीस कर गरम होने पर लिट्टी को अप्पम पेन में सिकने रखे १० मिनिट बाद पलट कर सेके

  5. 5

    दोनो तरफ सिकने समय थोड़ा थोड़ा तेल डाले अच्छी तरह सिक जाने पर निकाल ले।

  6. 6

    चोखा बनाने के लिए
    आलू को उबाल ले

  7. 7

    प्याज का छिलका निकाल ले और टमाटर, लहसुन को गैस पर जाली रख कर धीमी आंच पर सिकने रखे।अच्छी तरह सिकने पर निकाल ले और ठंडा होने दे।

  8. 8

    अब प्लेट में उबले आलू मैश कर लें और प्याज़ और टमाटर का छिलका निकाल कर प्याज़ टमाटर को भी मैश कर लें अब इसमें नमक,लहसुन,हरी कटी मिर्च,जीरा और सरसो का तेल डाल कर अच्छे से मिक्स करे आलू का चोखा भी तैयार है।

  9. 9

    स्वादिष्ट लिट्टी चोखा तैयार है

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
पर

Similar Recipes