अनियन भिंडी (onion bhindi recipe in Hindi)

Sunina
Sunina @Sunina111
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
चार व्यक्ति
  1. 1/2 किलोभिंडी
  2. 250 ग्राम प्याज
  3. 2 चम्मचतेल
  4. 1/2 चम्मचअजवाइन
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1/2 चम्मचखटाई
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को धोकर अच्छे से पूछ लीजिए

  2. 2

    अब इन्हें अपनी इच्छा अनुसार आकार में काट लीजिए
    साथ ही साथ प्यार को भी बारीक टुकड़ों में काट लीजिए

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गरम करके अजवाइन को भून लें साथ हीसाथ प्याज़ भी अच्छे से भून ले

  4. 4

    जब प्यार अच्छी सो रहे हैं सुनहरी होने तक भून जाए तो उसमें सारे मसाले भून लीजिए
    अब इसमें भिंडी डालकर अच्छे से मिला लीजिए अब इसे ढककर करके इसे पकने दें जब इसमें लेस छुटना बंद हो जाए तो समझ ले यह पक गई है

  5. 5

    अनियन भिंडी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunina
Sunina @Sunina111
पर

Similar Recipes