सेवई खीर (Sevai kheer recipe in Hindi)

Mousumi
Mousumi @cook_31192634
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटा
२लोग
  1. 1लीटर मिल्क
  2. 1 कपसेवई
  3. 200 ग्रामचीनी
  4. आवश्यकतानुसारइलायची पाउडर
  5. आवश्यकतानुसारड्राई फ्रूट्स थोड़ सी
  6. 2 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा
  1. 1

    मिल्क को उबला कर ले

  2. 2

    दूसरी ओर सेवई को घी डालकर भून लें

  3. 3

    अब मिल्क मैं सेवई को मिलाकर कुछ देर पका लें

  4. 4

    जब मिल्क ओर सेवई गाढ़ी हो जाये तब मिल्क मैं चीनी मिला ले

  5. 5

    साथ ही साथ इलायची पाउडर एंड ड्राई फ्रूट्स मिलाकर कुछ देर पका कर गैस को बंद कर दे

  6. 6

    तो तैयार है हमारा बहुत ही स्वादिष्ट सेवई तैयार ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mousumi
Mousumi @cook_31192634
पर

Similar Recipes