चीज़ चिली (cheese chilli recipe in Hindi)

manju.rohilla
manju.rohilla @Manjurohilla22

चीज़ चिली (cheese chilli recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 लोग
  1. 250 ग्राम पनीर
  2. 2कटे हुए प्याज
  3. 1बारीक कटा हुआ टमाटर
  4. 2कटी हुई शिमला मिर्च
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 2 चम्मचसोया सॉस
  7. 1 बड़ा चम्मच शेजवान चटनी
  8. 2 चम्मचटमाटर सॉस
  9. 1 चम्मचनमक
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  11. 1/2 चम्मचरेड चिली सॉस
  12. 1/2 कपपानी
  13. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में दो चम्मच तेल डाल दें

  2. 2

    फिर इसमें कटी हुई हरी मिर्च प्याज़ डार्लिंग और हल्का सा फ्राई कर ले

  3. 3

    फिर इसमें कटी हुई शिमला मिर्च और टमाटर डालकर फ्राई कर ले

  4. 4

    फिर उसमें अदरक लहसुन की पेस्ट डाल दे

  5. 5

    फिर इसमें सोया सॉस,चिली सॉस, शेजवान चटनी और टोमेटो सॉस मिला दे

  6. 6

    फिर इसमें नमक और काली मिर्च मिला दे

  7. 7

    और थोड़ा मिक्स करने के बाद इसमें पनीर के कटे हुए टुकड़े मिला दे

  8. 8

    फिर इसमें थोड़ा सा पानी और टमाटर सॉस मिला दे

  9. 9

    फिर थोड़ी देर पकाएं जब तक की पनीर के टुकड़े सॉस के साथ अच्छे से मिल जाए

  10. 10

    गरमा गरम चीज़ चिली तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
manju.rohilla
manju.rohilla @Manjurohilla22
पर

Similar Recipes