चिली चिकन ड्राई (chilli chicken dry recipe in Hindi)

Gagan Sethi
Gagan Sethi @gaganstethi

Cwaa

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामचिकन
  2. 2-3प्याज़ क्यूब में कटी हुई
  3. 2 चम्मचमैदा
  4. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  5. 1शिमला मिर्च क्यूब में कटी हुई
  6. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  7. 4 चम्मचसोया सॉस
  8. 1 चम्मचअदरक बारीक कटा हुआ
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1 चम्मचसिरका
  12. आवश्यकतानुसार तेल
  13. 1 चम्मचचिली सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चिली चिकन बनाने के लिए सबसे पहले चिकेन को मैरिनेट करना होता है, इसके लिए एक बाउल में चिकन लें, उसमें 1 चम्मच सोया सॉस, 1 चम्मच टमाटर सॉस, कालीमिर्च पाउडर, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर एवं चुटकीभर नमक डालकर इसे ढककर फ्रिज में कम से कम 45 min के लिए रख दें. अगर आपके पास समय है तो इसे 2 घंटे तक रखे रहने दे, इससे चिकन सारे मसालों को अच्छे से ओव्सर्व कर लेगा।

  2. 2

    अब इसे निकाल लें, एक पैन में तेल गर्म होने रखें. इस बीच में मैरिनेट चिकन में 2 चम्मच कॉर्न फ्लोर, 2 चम्मच मैदा और स्वाद अनुसार नमक मिलाएं. अगर आप मोटी क्रंची, लेयर चाहते है, जैसा रेस्तरां में मिलता है, तो आप इसमें 1-1 चम्मच मैदा और कॉर्न फ्लोर की मात्रा बढ़ा लें।

  3. 3

    अब गर्म तेल में इसे डालकर सेकें. इसे गोल्डन ब्राउन होने तक पकाना है. अगर आप इसे बहुत अधिक पकाएंगें तो चिकन हार्ड हो जायेगा. इसे एक पेपर में निकालें, जिससे एक्स्ट्रा तेल निकल जायेगा।

  4. 4

    अब एक छोटे बाउल में चिली चिकन के लिए सॉस तैयार करें, इसके लिए आप सोया सॉस, सिरका, शक्कर, कश्मीरी लाल मिर्च, चिली सॉस, टोमेटो सॉस मिलाकर साइड में रख दें।

  5. 5

    अब अलग पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गर्म करें, इसमें अदरक-लहसुन को डाल कर 1 मिनट तक गर्म आंच में पकाएं।

  6. 6

    अब इसमें प्याज, हरी मिर्च, हरी प्याज, शिमला मिर्च डाल 1-2 मिनट तेज आंच में पकने दें,अब इसमें सॉस मिक्स मिलाकर पकाएं. इसे तब तक पकाएं जब तक इसमें बबल्स न आ जाएँ।

  7. 7

    अब इसमें चिकन के पीस डालकर, उसे अच्छे से मिलाएं. 6-7 मिनट पकने दें,अगर ये आपको बहुत ड्राई लग लग रही है, तो इसमें हल्का सा पानी डाल सकते है।

  8. 8

    चिली चिकन ड्राई तैयार है. उपर से इसे हरे प्याज़ से सजाएँ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gagan Sethi
Gagan Sethi @gaganstethi
पर

Similar Recipes